Google Pixel 8, Samsung Galaxy S23 FE के साथ OnePlus का फोन अक्टूबर में होगा लॉन्च, स्पेसिफिकेशन्स पर डालें नजर
Upcoming Smartphones: अक्टूबर में धांसू फीचर्स से लैस एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन्स लॉन्च होने वाले हैं। इसमें Google Pixel 8, Galaxy S23 Fe और OnePlus Open के साथ कई अन्य स्मार्टफोन्स शामिल हैं। यहां हम इनकी खासियतों के बारे में बता रहे हैं।
Google Pixel 8 Series
गूगल अपने पिक्सल 8 सीरीज में दो डिवाइस पेश करने वाला है। इसमें एक गूगल पिक्सल 8 और दूसरा गूगल पिक्सल 8 प्रो शामिल है। इस सीरीज को 4 अक्टूबर को पेश किया जाएगा। बात करें स्पेसिफिकेशन्स की तो रिपोर्ट के मुताबिक Pixel 8 और Pixel 8 Pro में 6.2 इंच और 6.7 इंच की FHD+ OLED डिस्प्ले देखने को मिलेगी। यह डिस्प्ले 120HZ रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा।
इन दोनों अपकमिंग फोन में LTPO टेक्नोलॉजी का अंतर होगा, जो कि गूगल पिक्सल प्रो में दी जाएगी। जहां तक कैमरे की बात है तो पिक्सल 8 में 50MP और 12MP का रियर कैमरा मिलेगा। वहीं, Pixel 8 Pro में 50MP और 48MP का कैमरा होगा। पिक्सल 8 में 4500mAh और 5000mAh की बैटरी होगी।
गूगल के ये दोनों डिवाइस Tensor G3 चिपसेट द्वारा संचालित होगा। साथ ही गूगल के इन फोन्स में Titan सिक्योरिटी M2 चिप भी मिलने की बात कही गई है। कंपनी इन दोनों फोन के साथ 7 साल की सॉफ्टवेयर अपडेट देगी।
Samsung Galaxy S23 FE
सैमसंग भी भारतीय बाजार में धमाल मचाने के लिए तैयार है। कंपनी ने घोषणा की है कि वह अपने Galaxy S23 FE स्मार्टफोन को 4 अक्टूबर 2023 को लॉन्च किया करेगी।
इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 6.4-इंच का फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। यह डिवाइस Exynos चिप या स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है और इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा होगा। वहीं, इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है, जिसमें 50MP के मेन कैमरा के साथ एक 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और एक 8MP टेलीफोटो कैमरा शामिल हो सकता है।
यह भी पढ़ेंः iPhone 15 की जगह पुराने आईफोन हो सकते हैं फायदेमंद, कीमत में हुई भारी कटौती
इसके अलावा संभावना है सैमसंग अपने इस फोन को कई स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश कर सकती है। इसमें 6GB/128GB और 8GB/256GB स्टोरेज मॉडल शामिल हो सकता है। डिवाइस 4500mAh बैटरी के साथ आ सकता है, जो 25W की फास्ट-चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
OnePlus Open
सैमसंग, टेक्नो और ओप्पो जैसी कंपनियों के फोल्डेबल फोन को टक्कर देने के लिए वनप्लस ने भी अपना फोल्डेबल डिवाइस तैयार किया है। 9 अक्टूबर को वनप्लस का OnePlus Open फोल्डेबल डिवाइस लॉन्च होगा। खबरों के अनुसार इस डिवाइस में 7.8 इंच की ऐमोलेड डिस्प्ले और 6.3 इंच की ओपन डिस्प्ले होगी, जिनका रिफ्रेश रेट 120HZ होगा।
अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस अपकमिंग स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से लैस हो सकता है, जो 16GB रैम के साथ जुड़ा होगा। कैमरे मोर्चे पर वनप्लस के इस डिवाइस में 48MP का प्राइमरी कैमरा, 48MP का अल्ट्रा और 64MP का टेलीफोटो कैमरा मिलने की संभावना है। वहीं, सेल्फी के लिए 32MP+20MP और 64MP का जूमिंग सेंसर मिलने की संभावना है। यह डिवाइस 4800mAh की बैटरी से लैस हो सकता है, जो 67W फास्ट चार्जर सपोर्ट के साथ आ सकता है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.