Google Photos Me Meme New AI Feature: Google Photos अब सिर्फ यादें सहेजने का ऐप नहीं रहा, बल्कि एंटरटेनमेंट का नया अड्डा भी बनता जा रहा है. Google ने अपने Photos ऐप में एक नया और मजेदार AI फीचर ‘Me Meme’ रोलआउट किया है, जिसकी मदद से यूजर्स अपनी ही फोटो से पर्सनलाइज्ड मीम बना सकते हैं. यानी अब मीम में कोई और नहीं, बल्कि आप खुद नजर आएंगे. फिलहाल यह फीचर अमेरिका में उपलब्ध है, लेकिन आने वाले समय में इसे दूसरे देशों में भी लाया जा सकता है.
Google Photos में क्या है Me Meme फीचर
Me Meme एक जेनरेटिव AI बेस्ड फीचर है, जो आपकी चुनी हुई फोटो को अलग-अलग मीम टेम्पलेट्स में बदल देता है. Google का कहना है कि यह एक “फन फीचर” है, जिससे यूजर्स मजेदार, पर्सनल और शेयर करने लायक कंटेंट बना सकते हैं. यह फीचर खासतौर पर दोस्तों और फैमिली के साथ शेयर करने के लिए डिजाइन किया गया है.
---विज्ञापन---
Me Meme फीचर कैसे करता है काम
---विज्ञापन---
Google के मुताबिक, Me Meme बनाने के लिए सिर्फ दो चीजों की जरूरत होती है.
पहली, एक मीम टेम्पलेट, जिसे आप Google Photos के प्रीसेट ऑप्शन से चुन सकते हैं या अपनी कोई फनी फोटो अपलोड कर सकते हैं.
दूसरी, आपकी अपनी फोटो, जिसमें चेहरा साफ दिखाई देता हो. AI इन दोनों को मिलाकर आपका मीम तैयार करता है.
Me Meme बनाने का तरीका (स्टेप-बाय-स्टेप)
अगर आप Google Photos में Me Meme बनाना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें-
- अपने Android फोन में Google Photos ऐप खोलें
- नीचे दिए गए Create/Edit ऑप्शन पर टैप करें
- अब Me Meme पर टैप करें
- अगर आप पहली बार फीचर इस्तेमाल कर रहे हैं, तो स्क्रीन पर दिख रहे निर्देश फॉलो करें
- अब एक टेम्पलेट चुनें
- Google Photos के दिए गए प्रीसेट टेम्पलेट्स में से कोई एक चुनें
- या फिर अपनी कोई फनी फोटो अपलोड करके उसे टेम्पलेट बनाएं
- इसके बाद अपनी फोटो सिलेक्ट करें
- जरूरत हो तो Edit पर टैप करके फोटो बदल सकते हैं
- अब Generate पर टैप करें
- मीम तैयार होने के बाद
- सेव करने के लिए Save
- शेयर करने के लिए Share
- अलग रिजल्ट के लिए Regenerate
- फीडबैक देने के लिए Send feedback
- ओरिजिनल और जनरेटेड मीम की तुलना के लिए Compare पर टैप करें
बेहतर मीम के लिए जरूरी टिप्स
Google का कहना है कि यह फीचर अभी एक्सपेरिमेंटल स्टेज में है, इसलिए हर बार रिजल्ट बिल्कुल परफेक्ट न भी हो. बेहतर आउटपुट के लिए कुछ बातों का ध्यान रखें.
- अच्छी रोशनी वाली फोटो चुनें
- सामने से ली गई क्लियर सेल्फी इस्तेमाल करें
- धुंधली या बहुत दूर से ली गई फोटो से बचें
- एक ही फोटो को दोबारा जनरेट करके अलग रिजल्ट ट्राई करें
Google Photos के AI फीचर्स में नया एडिशन
Me Meme, Google Photos में पहले से मौजूद AI फीचर्स की लिस्ट में शामिल हो गया है. इसमें पहले से Create with AI, Photo to Video, Remix, Collage और Auto Enhance जैसे टूल मौजूद हैं. हालांकि, Me Meme का फोकस पूरी तरह एंटरटेनमेंट और फन पर है.
प्राइवेसी और कंट्रोल पर Google का दावा
Google ने साफ किया है कि Me Meme पूरी तरह ऑप्शनल फीचर है. यह अपने आप किसी भी फोटो से मीम नहीं बनाता. सिर्फ वही फोटो इस्तेमाल होती है, जिसे यूजर खुद सेलेक्ट करता है. AI से बनी मीम्स तब तक Google Photos ऐप में ही रहती हैं, जब तक यूजर उन्हें सेव या शेयर नहीं करता.
स्टोरेज और उपलब्धता की स्थिति
कंपनी ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि AI से बनी मीम्स Google Photos की स्टोरेज लिमिट में गिनी जाएंगी या नहीं. मौजूदा पॉलिसी के अनुसार, ऐसी फाइल्स को आमतौर पर नई फाइल माना जाता है. फिलहाल यह फीचर सिर्फ अमेरिका में रोलआउट हुआ है, लेकिन जल्द ही इसे दूसरे देशों में भी लाया जा सकता है.
अगर आपको मीम्स पसंद हैं और आप कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं, तो Google Photos का Me Meme फीचर आपके लिए एक मजेदार ऑप्शन हो सकता है.
ये भी पढ़ें- AI रेस में टेक्नोलॉजी नहीं, बिजली तय करेगी विजेता! माइक्रोसॉफ्ट CEO सत्य नडेला का चौंकाने वाला खुलासा