TrendingAjit Pawar NCPiranugcTrump

---विज्ञापन---

अब बस बोलिए और खुद एडिट होगी फोटो! Google Photos का धांसू AI फीचर भारत में लॉन्च

अब फोटो एडिटिंग के लिए घंटों मेहनत करने की जरूरत नहीं. Google Photos भारत में ऐसा AI फीचर लेकर आया है, जिसमें बस बोलिए या लिखिए और आपकी तस्वीर अपने आप प्रो लेवल में बदल जाएगी. जानिए कैसे यह फीचर फोटो एडिटिंग का पूरा खेल बदलने वाला है.

Google Photos का यह नया AI अपडेट. (Photo-Google)

Google Photos New Feature: फोटो एडिटिंग अब पहले जैसी मुश्किल और समय लेने वाली नहीं रही. Google ने भारत में Google Photos के लिए नए AI पावर्ड एडिटिंग फीचर्स रोलआउट करना शुरू कर दिया है, जिससे आम यूजर्स भी प्रोफेशनल जैसी फोटो आसानी से एडिट कर सकेंगे. अब फोटो में बदलाव करने के लिए स्लाइडर या टूल्स ढूंढने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि आप बस बोलकर या लिखकर बता सकते हैं कि फोटो में क्या बदलना है.

भारत में शुरू हुए Google Photos के नए AI फीचर्स

Google के मुताबिक, ये नए फीचर्स Gemini AI पर आधारित हैं और फिलहाल भारत में Android यूज़र्स के लिए उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इनका इस्तेमाल वही लोग कर पाएंगे जिनके फोन में कम से कम 4GB RAM हो और Android 8.0 या उससे नया वर्जन चल रहा हो. ये टूल्स पिछले साल कुछ चुनिंदा देशों में टेस्ट किए गए थे, अब इन्हें भारत में भी लॉन्च कर दिया गया है.

---विज्ञापन---

अब शब्दों में बताइए, फोटो खुद एडिट होगी

---विज्ञापन---

नई अपडेट के बाद यूजर Google Photos को टेक्स्ट या वॉयस कमांड के ज़रिये बता सकते हैं कि फोटो में क्या बदलना है. जैसे बैकग्राउंड ब्लर करना, खिड़की से आने वाली रिफ्लेक्शन हटाना, ग्लेयर कम करना, फोटो शार्प करना, रंग बेहतर करना या लाइटिंग सुधारना. खास बात यह है कि आप एक ही कमांड में कई बदलाव भी कर सकते हैं.

लोगों की फोटो के लिए पर्सनलाइज्ड एडिटिंग

Google ने लोगों की तस्वीरों के लिए खास पर्सनलाइज्ड एडिट फीचर भी जोड़ा है. अब आप कह सकते हैं कि किसी दोस्त का चश्मा हटा दो, आंखें खोल दो या किसी को मुस्कुराता हुआ दिखा दो. यह फीचर यूजर के प्राइवेट फेस ग्रुप्स की मदद से ज्यादा सटीक एडिट करता है, खासकर ग्रुप फोटो में जहां छोटी छोटी डिटेल्स अक्सर मिस हो जाती हैं.

क्रिएटिव बदलाव और नए सीन बनाने का ऑप्शन

ब्लॉग पोस्ट में बताया गया है कि ‘Nano Banana’ फीचर की मदद से यूजर फोटो को नए अंदाज में री इमैजिन कर सकते हैं. इसमें कमरे में फर्नीचर जोड़ना, फोटो का फ्रेम बड़ा करना, पुरानी तस्वीरें ठीक करना या लोगों और पालतू जानवरों को नए बैकग्राउंड में दिखाना जैसे क्रिएटिव ऑप्शन शामिल हैं.

एडवांस स्किल्स के बिना प्रो लेवल एडिटिंग

Google का कहना है कि इन AI फीचर्स का मकसद यही है कि जटिल फोटो एडिटिंग हर किसी के लिए आसान हो जाए. अब किसी खास स्किल या एक्सपर्ट ऐप्स की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि AI खुद फोटो को समझकर सुधार कर देगा.

भारतीय भाषाओं का भी मिलेगा सपोर्ट

इन नए एडिटिंग टूल्स की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये कई भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करते हैं. हिंदी, तमिल, तेलुगु, मराठी, बंगाली और गुजराती के साथ साथ इंग्लिश में भी कमांड दी जा सकती है. इसके अलावा Google Photos में C2PA कंटेंट क्रेडेंशियल्स जोड़े जा रहे हैं, जिससे AI एडिटेड फोटो पर लेबल दिखेगा और एडिट हिस्ट्री भी साफ साफ नजर आएगी.

ये भी पढ़ें- Apple का गेमचेंजर प्लान, बिना नेटवर्क भी होगी कॉलिंग! Elon Musk की Starlink से सीधे जुड़ सकता है iPhone 18 Pro


Topics:

---विज्ञापन---