Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Google Maps का चौथा कांड…अधूरे पुल को दिखाया पूरा, बरेली के बाद औरैया में हुआ कुछ ऐसा

Google Maps: हाल की घटनाओं को देखते हुए ये साफ हो गया है कि Google Maps पर पूरी तरह से भरोसा करना खतरनाक साबित हो सकता है। गूगल Maps का अब चौथा कांड सामने आया है।

Google Maps: ट्रेवल के दौरान आज हम में से ज्यादातर लोग Google Maps का इस्तेमाल करते हैं लेकिन पिछले कुछ वक्त में इससे जुड़े कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसने सभी के होश उड़ा दिए हैं और इसके इस्तेमाल पर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पहले गूगल मैप्स की वजह से उत्तर प्रदेश के बदायूं और बरेली में दो कार एक्सीडेंट हुए जिसमें पैसेंजर्स को जान गंवानी पड़ी। इसके बाद बिहार से गोवा जा रहे एक परिवार को Google Maps ने जंगल में पंहुचा दिया। वहीं, अब गूगल मैप्स का एक और 'कांड' सामने आया है जहां उत्तर प्रदेश के बरेली में अधूरे पुल को पूरा दिखा दिया जिसके बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। चलिए जानें पूरा मामला...

क्या है मामला?

दरअसल, बरेली में हुई घटना के बाद से औरैया जिले में भी प्रशासन ने गूगल मैप्स पर दिख रहे रास्तों की सटीकता पर कई सवाल उठाए है। इसके बाद जांच में पता चला कि औरैया-फफूंद रोड पर एक पुल अभी पूरा नहीं बना है, लेकिन गूगल मैप्स इस पुल को पूरा दिखा रहा है। ऐसे में अगर इस पुल का कोई इस्तेमाल करता तो फिर से बड़ा हादसा हो सकता था।

प्रशासन ने उठाया ये कदम

औरैया के जिलाधिकारी ने इस खतरे को देखते हुए फटाफट कार्रवाई करते हुए अधूरे पुल के दोनों तरफ दीवारें बनवा दी। इससे अब लोग इस रस्ते का यूज नहीं कर सकेंगे और बरेली जैसी दुर्घटनाओं से बचा जा सकेगा। ये भी पढ़ें : Google Maps का तीसरा कांड; क्यों आती है नेविगेशन में दिक्कत? कैसे करें फिक्स

गूगल मैप्स पर भरोसा करना खतरनाक?

गूगल मैप्स ने ट्रेवल को बेहद आसान तो बना दिया है लेकिन हाल की घटनाओं से ये क्लियर हो गया है कि इस पर पूरी तरह से भरोसा करना खतरनाक साबित हो सकता है। कई बार गूगल मैप्स बंद या अधूरे रास्तों को भी खुला बता देता है, जिससे लोग हादसों का शिकार या गुमराह हो जाते हैं।


Topics:

---विज्ञापन---