आज की दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और क्लाउड टेक्नोलॉजी तेजी से बदल रही है और इस दौड़ में गूगल सबसे आगे चल रहा है। हाल ही में हुए Google Cloud Next 2025 इवेंट में गूगल ने कई धमाकेदार घोषणाएं कीं, जिनमें नए AI चिप, स्मार्ट मॉडल्स और टेक्नोलॉजी टूल्स शामिल हैं। गूगल ने यह दिखा दिया कि वह सिर्फ एक सर्च इंजन नहीं बल्कि भविष्य की टेक्नोलॉजी का लीडर बन चुका है। चाहे बात फास्ट चिप की हो या इंसानों जैसी सोच वाले Gemini AI मॉडल की, गूगल का हर कदम लोगों की जिंदगी को और आसान बनाने की तरफ है।
गूगल ने पेश की अब तक की सबसे तेज AI चिप
गूगल ने अपने इवेंट Google Cloud Next 2025 में एक नई और बहुत ताकतवर चिप लॉन्च की है। इस चिप का नाम है Ironwood। यह गूगल की 7वीं पीढ़ी की AI चिप है। यह पहले की चिप्स से 3600 गुना तेज और 29 गुना कम बिजली खर्च करने वाली है। मतलब ये चिप बहुत फास्ट काम करेगी और ज्यादा बिजली भी नहीं लेगी। गूगल का कहना है कि यह चिप 2025 के अंत तक सबके लिए उपलब्ध होगी।
अब कंपनियां भी इस्तेमाल कर सकेंगी गूगल का नेटवर्क
गूगल ने अब अपना खास इंटरनेट नेटवर्क दूसरों के लिए भी खोल दिया है। इस नेटवर्क का नाम है Cloud WAN। इससे कंपनियां अपने ऑफिस, डाटा सेंटर और ऐप्स को एक-दूसरे से जोड़ सकेंगी। यह नेटवर्क 40% तेज है और 40% सस्ता भी। पहले से ही बड़ी कंपनियां जैसे Nestlé और Citadel इसका इस्तेमाल कर रही हैं। अब और भी कंपनियां इससे जुड़ सकेंगी और अपना काम आसान बना सकेंगी।
क्वांटम कंप्यूटर में भी बड़ा कमाल
गूगल ने एक और नया चिप बनाया है, जिसका नाम है Willow। यह चिप क्वांटम कंप्यूटिंग से जुड़ा है, जो एक खास तरह की फास्ट और एडवांस टेक्नोलॉजी होती है। Willow ने एक ऐसी गणित की समस्या हल की है, जो पिछले 30 साल से कोई नहीं कर पाया था। इससे अब साइंस, दवाई और रिसर्च जैसे काम और आसान और तेज हो सकेंगे।
गूगल का नया Gemini 2.5 AI मॉडल
गूगल ने एक नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल लॉन्च किया है, जिसका नाम है Gemini 2.5। यह मॉडल अब इंसानों की तरह सोच कर जवाब दे सकता है। गूगल ने इसका एक हल्का और सस्ता वर्जन भी निकाला है जिसका नाम है Gemini 2.5 Flash। यह मॉडल तेजी से काम करता है और कम खर्च में मिल जाता है।
Gmail, Photos और Search होंगे अब और स्मार्ट
अब गूगल के ऐप्स जैसे Gmail, Google Photos और Google Search में भी यह नया AI मॉडल इस्तेमाल होगा। इसका मतलब है कि जब आप गूगल का कोई ऐप चलाओगे तो वह पहले से ज्यादा समझदार और मददगार लगेगा। जैसे Gmail में आपको ईमेल के जवाब सुझाए जा सकते हैं या Google Photos में आपको स्मार्ट तरीके से फोटो ढूंढ़ने में मदद मिलेगी।
दो नए टूल NotebookLM और Veo 2
गूगल ने दो और नए टूल्स भी लॉन्च किए हैं। पहला है NotebookLM, जिससे आप अपने नोट्स को अच्छे से समझ सकते हैं। यह स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स के लिए बहुत फायदेमंद है। दूसरा है Veo 2, जिससे आप अपनी कहानियों को वीडियो में बदल सकते हो। यह खास तौर पर क्रिएटर्स के लिए बना है जो यूट्यूब या सोशल मीडिया पर वीडियो बनाते हैं।