TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

अब पर्स की जरूरत खत्म? आपका फोन बनेगा Digital ID, देखें फोन में कैसे रखें पासपोर्ट

जानिए कैसे Apple और Android फोन अब आपका पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस और Real ID डिजिटल रूप में सुरक्षित रख सकते हैं. Digital ID क्या है, कैसे सेट करें, कहाँ काम आता है और इसकी सीमाएं- यहां पढ़ें पूरी जानकारी.

Photo-News24 GFX

Digital ID on iPhone Android: टेक कंपनियां लगातार इस दिशा में काम कर रही हैं कि आपका फोन ही आपका असली वॉलेट बन जाए- जिसमें पैसे से लेकर पहचान पत्र तक सब कुछ सुरक्षित रहे. इसी कड़ी में Apple ने एक बड़ा कदम उठाया है. अब आपका iPhone या Apple Watch न सिर्फ टिकट दिखाने के काम आएगा, बल्कि आपका U.S. पासपोर्ट बतौर Digital ID के रूप में भी सुरक्षित रख सकेगा. यह सुविधा फिलहाल घरेलू यात्राओं के लिए है और TSA के 250 से ज्यादा एयरपोर्ट चेकपॉइंट्स पर मान्य है.

क्या है Apple का नया Digital ID फीचर?

Apple का Digital ID फीचर उपयोगकर्ताओं को यह सुविधा देता है कि वे अपना U.S. पासपोर्ट सीधे Apple Wallet में जोड़ सकें. इसका मतलब है कि यदि आपके पास अभी तक REAL ID वाला ड्राइविंग लाइसेंस या राज्य पहचान पत्र नहीं है, तब भी आप घरेलू उड़ान के लिए अपनी पहचान दिखा सकते हैं. यह डिजिटल ID फिजिकल पासपोर्ट का विकल्प नहीं है, खासकर अंतरराष्ट्रीय यात्राओं में इसकी कोई मान्यता नहीं है.

---विज्ञापन---

पासपोर्ट को Digital ID के रूप में कैसे जोड़ा जाता है?

इस फीचर को सेट करने के लिए Apple ने कई सुरक्षा कदम शामिल किए हैं. सबसे पहले आपको पासपोर्ट के फोटो पेज की स्कैनिंग करनी होती है. इसके बाद iPhone पासपोर्ट की बैक पर मौजूद सुरक्षा चिप को पढ़कर उसकी असलियत की जांच करता है. पहचान पक्की करने के लिए एक सेल्फी और सिर की हल्की–हल्की मूवमेंट रिकॉर्ड करनी होती है. पूरी प्रक्रिया कुछ ही मिनटों में पूरी हो जाती है और आपका डेटा फोन में ही एन्क्रिप्टेड रूप में सुरक्षित रहता है.

---विज्ञापन---

TSA चेकपॉइंट पर कैसे इस्तेमाल होगा Digital ID?

एयरपोर्ट पर Digital ID दिखाने के लिए आपको बस iPhone या Apple Watch का साइड बटन डबल-क्लिक करना है. इसके बाद डिवाइस को पहचान रीडर के पास ले जाएं, स्क्रीन पर मांगी गई जानकारी की अनुमति दें और Face ID या Touch ID से पुष्टि कर दें. किसी भी स्टाफ को अपना फोन हाथ में देने की जरूरत नहीं पड़ती.

सिर्फ पासपोर्ट ही नहीं- डिजिटल ड्राइविंग लाइसेंस भी उपलब्ध

अमेरिका के 12 राज्यों और प्यूर्टो रिको में डिजिटल ड्राइविंग लाइसेंस या राज्य ID को भी Apple Wallet में जोड़ने की सुविधा दी जा चुकी है. पिछले महीनों में मोंटाना, नॉर्थ डकोटा और वेस्ट वर्जीनिया भी इस सूची में शामिल हुए हैं. कुछ राज्यों ने Wallet की जगह अपनी अलग डिजिटल ID ऐप्स भी लॉन्च की हैं. जापान में भी Apple ने “My Number Card” के जरिए यह फीचर शुरू किया है.

कहां-कहां काम आएगी Digital ID?

Apple का कहना है कि आने वाले समय में डिजिटल ID को बार, इवेंट वेन्यू, और उन वेबसाइटों पर भी दिखाया जा सकेगा जहां उम्र का प्रमाण देना जरूरी होता है. यानी धीरे-धीरे यह डिजिटल पहचान ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगहों पर मान्य हो सकती है.

किन बातों पर ध्यान देना जरूरी है?

डिजिटल पहचान लंबे समय से बहस का विषय रही है. प्राइवेसी विशेषज्ञों का मानना है कि डिजिटल IDs से ऑनलाइन ट्रैकिंग की संभावना बढ़ सकती है और वेबसाइटें अधिक जानकारी मांगने लग सकती हैं. अभी यह फीचर बीटा में है, और इसकी स्वीकार्यता ज्यादातर TSA चेकपॉइंट्स तक सीमित है. सभी एयरपोर्ट पर डिजिटल रीडर उपलब्ध नहीं हैं, इसलिए फिजिकल ID या पासपोर्ट साथ रखना अभी भी जरूरी है.

REAL ID नहीं है? Digital ID एक अस्थाई समाधान है

जिन यात्रियों के पास REAL ID–अनुरूप ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है, उनके लिए Apple का Digital ID घरेलू यात्रा का एक सुविधाजनक विकल्प बन सकता है. लेकिन अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए फिजिकल पासपोर्ट पूरी तरह अनिवार्य है और Digital ID इसकी जगह नहीं ले सकता.

Digital ID, Apple और Google दोनों का वह कदम है जिसकी दिशा तय करती है कि भविष्य में फोन ही पूरी तरह आपका वॉलेट बन जाएगा- जहां भुगतान कार्ड, टिकट, पास और सरकारी पहचान सभी एक ही जगह सुरक्षित रहेंगे. हर बार आप स्वयं तय करेंगे कि कौन-सी जानकारी साझा करनी है और उसकी पुष्टि Face ID या Touch ID से करेंगे. डिजिटल पहचान आगे चलकर जिंदगी आसान बना सकती है, लेकिन अभी भी फिजिकल डॉक्यूमेंट्स की अपनी अहमियत बरकरार है.

ये भी पढ़ें- घर का Wi-Fi धीमा चल रहा है? ये आसान टिप्स तुरंत बढ़ा देंगे इंटरनेट स्पीड


Topics:

---विज्ञापन---