TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

100 घंटे की बैटरी वाला Headphone भारत में लॉन्च, ANC और दमदार साउंड के साथ कीमत चौंका देगी

100 घंटे की बैटरी, दमदार ANC और फिजिकल कंट्रोल्स के साथ CMF का पहला ओवर-ईयर हेडफोन भारत में लॉन्च हो गया है. लॉन्च ऑफर में इसकी कीमत सुनकर आप भी चौंक सकते हैं.

CMF Headphone Pro भारत में लॉन्च.

CMF Headphone Pro Launch: Nothing के सब-ब्रांड CMF ने भारतीय बाजार में अपना पहला ओवर-ईयर वायरलेस हेडफोन CMF Headphone Pro लॉन्च कर दिया है. यह वही मॉडल है जिसे सितंबर 2025 में कुछ ग्लोबल मार्केट्स में पेश किया गया था. भारत में आया वेरिएंट फीचर्स और डिजाइन के मामले में पूरी तरह ग्लोबल मॉडल जैसा ही है. कंपनी का दावा है कि यह हेडफोन खास तौर पर लंबी बैटरी लाइफ, मजबूत साउंड क्वालिटी और फिजिकल कंट्रोल्स के लिए तैयार किया गया है.

भारत में कीमत और बिक्री की जानकारी

CMF Headphone Pro की भारत में कीमत ₹7,999 रखी गई है. हालांकि, कंपनी इसे 20 जनवरी से लिमिटेड समय के लिए 6,999 रुपये की इंट्रोडक्टरी प्राइस पर उपलब्ध कराएगी. यह हेडफोन Flipkart और कुछ चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर खरीदा जा सकेगा. कलर ऑप्शन्स की बात करें तो यह Dark Grey, Light Green और Light Grey रंगों में मिलेगा.

---विज्ञापन---

डिजाइन और कंट्रोल्स पर खास फोकस

CMF Headphone Pro को टच कंट्रोल्स की बजाय फिजिकल कंट्रोल्स के साथ डिजाइन किया गया है. इसमें वॉल्यूम और प्लेबैक के लिए रोलर डायल, साउंड प्रोफाइल एडजस्ट करने के लिए एनर्जी स्लाइडर और एक कस्टमाइजेबल बटन दिया गया है. इसके साथ ही यूजर्स अपने स्टाइल और कम्फर्ट के हिसाब से इंटरचेंजेबल ईयर कुशन्स भी बदल सकते हैं.

---विज्ञापन---

Photo-nothing

दमदार साउंड और ANC सपोर्ट

इस हेडफोन में 40mm निकेल-प्लेटेड ड्राइवर्स दिए गए हैं, जो क्लियर और पावरफुल साउंड देने का दावा करते हैं. इसमें हाइब्रिड अडैप्टिव ANC सपोर्ट है, जो 40dB तक बाहरी शोर को कम कर सकता है. बेहतर एक्सपीरियंस के लिए Cinema और Concert जैसे Spatial Audio मोड्स भी मिलते हैं. यह LDAC और Hi-Res Audio को भी सपोर्ट करता है.

Nothing X ऐप और पर्सनल साउंड फीचर

CMF Headphone Pro को Nothing X ऐप के ज़रिए पूरी तरह कस्टमाइज़ किया जा सकता है. इसी ऐप में कंट्रोल्स, साउंड प्रोफाइल और ANC सेटिंग्स को बदला जा सकता है. इसमें Personal Sound फीचर भी दिया गया है, जो यूजर की सुनने की क्षमता के अनुसार ऑडियो आउटपुट को अपने आप ट्यून करता है.

बैटरी जो बनाती है इसे खास

इस हेडफोन की सबसे बड़ी ताकत इसकी बैटरी है. कंपनी के मुताबिक, ANC बंद रहने पर यह 100 घंटे तक और ANC ऑन रहने पर करीब 50 घंटे तक का प्लेबैक देता है. इसमें USB Type-C फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है, जहां सिर्फ 5 मिनट की चार्जिंग से 8 घंटे तक का प्लेबैक मिल सकता है (ANC ऑफ होने पर). हेडफोन को फुल चार्ज होने में 2 घंटे से भी कम समय लगता है और इसे स्मार्टफोन से Type-C टू Type-C केबल के ज़रिए भी चार्ज किया जा सकता है.

CMF Headphone Pro उन यूजर्स के लिए एक मजबूत विकल्प बनकर सामने आता है, जो लंबी बैटरी लाइफ, भरोसेमंद ANC और फिजिकल कंट्रोल्स वाले ओवर-ईयर हेडफोन की तलाश में हैं. अपनी कीमत और फीचर्स को देखते हुए यह सेगमेंट में कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार दिखता है.

ये भी पढ़ें- Gmail में नए AI फीचर्स बदलेंगे गेम, Help Me Write से मिनटों में तैयार होगा ईमेल, जानें कब और कैसे मिलेंगे ये टूल


Topics:

---विज्ञापन---