TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

BSNL के इस एनुअल प्लान के आगे Airtel, Jio भी फेल; यहां चेक करें डिटेल

BSNL's Annual Plan: BSNL अपने यूजर के लिए 1198 रुपये का एनुअल प्लान लाता है, जो Jio और Airtel के महंगे प्लानों के मुकाबले काफी किफायती है। इसमें 365 दिनों की वैलिडिटी, 300 मिनट कॉलिंग, 3GB डेटा प्रति माह और 30 SMS हर महीने मिलते हैं।

BSNL's Annual Plan: बीते कुछ दिनों से BSNL चर्चा का विषय बना हुआ है। खासकर 4G के लॉन्च के बाद से देश में इसकी जगह मजबूत हुई है। भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने यूजर्स के लिए कई बेहतरीन और किफायती प्लान पेश किए हैं, जिससे टेलीकॉम सेक्टर में प्रभाव पड़ा है। कंपनी के प्लान रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (Vi) जैसी निजी कंपनियों के महंगे प्लानों के मुकाबले काफी किफायती हैं। ऐसे में हम आपके लिए इसके सलाना प्लान के बारे में जानकारी लाए हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं।

BSNL का सलाना प्लान

BSNL के सबसे फेमस प्लानों में से एक 1198 रिचार्ज प्लान है, जो पूरे 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। यह प्लान जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (Vi) के महंगे एनुअल प्लानों के मुकाबले बहुत ही सस्ता है। यह उन यूजर्स के लिए बेस्ट ऑप्शन है जो अपने सिम कार्ड को न्यूनतम खर्च में एक्टिव रखना चाहते हैं। इस प्लान के तहत यूजर्स को 300 मिनट सभी नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए मिलते हैं। साथ ही हर महीने 3GB डेटा दिया जाता है। यानी साल भर में आपको कुल 36GB डेटा मिलता है। इसके अलावा, इस प्लान में हर महीने 30 मुफ्त SMS दिए जाते हैं, जिससे पूरे साल में कुल 360 SMS मिलते हैं। यह प्लान उन यूजर्स के लिए सही है, जो ज्यादा डेटा या कॉलिंग का उपयोग नहीं करते और सिर्फ अपने सिम को एक्टिव रखना चाहते हैं।

BSNL के अन्य बजट फ्रेंडली प्लान्स

BSNL ने हाल ही में 411 और 1515 रुपये के दो और किफायती प्लान लॉन्च किए हैं। BSNL के ये नए प्लान उन यूजर्स के लिए बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकते हैं, जो लंबी अवधि के लिए किफायती प्लान चाहते हैं। खासकर 1515 रुपये का प्लान उन लोगों के लिए अच्छा है जो 365 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा का फायदा चाहते हैं।
प्लान वैलिडिटी  कॉलिंग डेटा SMS
₹1198 365 दिन 300 मिनट/महीना 3GB/महीना (कुल 36GB) 30 SMS/महीना (कुल 360)
₹411 90 दिन असीमित 2GB/दिन 100 SMS/दिन
₹1515 365 दिन असीमित 2GB/दिन 100 SMS/दिन
यह भी पढ़ें- Google TV में आया नया अपडेट! Backlight रिमोट सपोर्ट से बेहतर होगा एक्सपीरियंस


Topics:

---विज्ञापन---