अब भारतीय यूजर्स भी खेल पाएंगे BGMI Game, गूगल प्ले स्टोर से करें डाउनलोड
BGMI Game: अब भारतीय मोबाइल यूजर्स भी बीजीएमआई गेम खेल सकेंगे। कंपनी ने अपने वीडियो गेम बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) को भारत में गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर पर उपलब्ध करवा दिया है। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गेम अपडेट एक नया नक्शा, इन-गेम ईवेंट और बहुत से नए रोमांचक फीचर्स लेकर आ रहा है।
बैटल रॉयल मोबाइल गेम के डेवलपर दक्षिण कोरियाई कंपनी क्राफ्टन ने कहा कि यह गेम 29 मई से देश में iOS यूजर्स और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए डाउनलोड और खेलने के लिए उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़ें: Best OTT Recharge Plan: ये हैं कमाल के 4 धांसू प्लान, मिलेगी कॉलिंग समेत ओटीटी की सुविधा का फ्री लाभ!
इस संबंध में सरकार ने कहा है कि BGMI Game को देश में वापस लाने की अनुमति देने पर अंतिम निर्णय गेम के तीन महीने के कड़े परीक्षण के बाद ही लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार ने पहले भी क्राफ्टन के मार्की पर प्रतिबंध लगा दिया। सरकार द्वारा दी गई अनुमति की कंपनी ने सराहना की है।
कंपनी के सीईओ सीन ह्युनिल सोहन ने कहा, हम यह घोषणा करते हुए रोमांचित हैं कि BGMI Game अब प्रीलोड के लिए उपलब्ध है. हम अपने उपयोगकर्ताओं को एक सहज गेमप्ले अनुभव देने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं और सभी का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि हम एक बार फिर अधिकारियों और भारतीय मोबाइल यूजर्स को उनके द्वारा दिए जा रहे लगातार सपोर्ट के लिए धन्यवाद देते हैं और हम भारत में अपने यूजर्स के लिए गेमिंग अनुभव को बढ़ाने के लिए तत्पर हैं।
ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.