Bestselling Affordable Smartphones: कम बजट के ये हैं बेस्ट फोन्स, मिल रही है इतने रुपये की छूट!
Bestselling Affordable Smartphones: क्या आपका बजट 10 हजार रुपये से कम है? या आप 15 हजार रुपये से ज्यादा कीमत का फोन नहीं खरीदना चाहते हैं? तो अमेजन पर चल रही प्राइम फोन्स पार्टी (Amazon Prime Phones Party) सेल का फायदा उठा सकते हैं। इस दौरान एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन भारी छूट के साथ मिल रहा है।
आज हम आपको इसी सेल में मिल रहे बेस्टसेलिंग आफर्डेबल स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपनी कीमत से काफी कम में मिल रहे हैं। वैसे तो इनमें कई फोनों का नाम शामिल हैं जिनमें से टॉप 3 बेस्टसेलिंग आफर्डेबल स्मार्टफोन (Top 3 Bestselling Affordable Smartphones) हम आपके लिए लेकर आए हैं। आइए उन फोन के बारे में जानते हैं।
और पढ़िए –Twitter से क्या अब सभी का हट जाएगा Blue Tick? एलन ने की एक नई घोषणा!
iQoo Z6 Lite 5G
अमेजन प्राइम फोन पार्टी सेल में आईक्यूओओ जेड 6 लाइट 5जी (iQoo Z6 Lite 5G) भी सस्ते में मिल रहा है। यहां पर ये स्मार्टफोन 15,499 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। फोन पर अन्य ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं जिससे इसकी कीमत काफी कम हो सकती है।
Samsung Galaxy M13
अमेजन प्राइम फोन पार्टी सेल में सैमसंग गैलेक्सी एम13 को भी सस्ते में बेचा जा रहा है। इसका 4GB + 64GB स्टोरेज वैरिएंट आप 14,999 रुपये की जगह 27 प्रतिशत छूट के साथ खरीद सकते हैं। छूट के बाद इसकी कीमत 10,999 रुपये है। इसके अलावा फोन पर अन्य ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं जिससे कीमत और कम हो सकती है। फोन में 8 जीबी तक रैम प्लस की सुविधा मिलता है। इसमें 6000 एमएएच बैटरी है।
और पढ़िए –iPhone पर धमाकेदार ऑफर्स, यहां पर 33 हजार से ज्यादा की छूट! जानिए Deal of the Day
Realme Narzo 50A
रियलमी नार्जो 50A का 4GB RAM + 64GB स्टोरेज सस्ते में मिल रहा है। अमेजन प्राइम फोन पार्टी सेल के दौरान ये फोन 11,499 रुपये की जगह 12,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। इसकी कीमत 12 प्रतिशत छूट दी जा रही है। इसके अलावा बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध हैं। इसमें Helio G85 प्रोसेसर और 6000 एमएएच बैटरी है।
और पढ़िए - गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.