How to Check on your iPhone or Android Phone: दिल्ली और आसपास के एरिया में इन दिनों एयर क्वालिटी खतरनाक लेवल पर पहुंच गई है। आज सुबह 6:30 बजे दिल्ली में धुंध और धुएं का मिक्सचर देखने को मिला। एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 500 के करीब पहुंच गया है, जो "गंभीर" केटेगरी में आता है। खराब एयर क्वालिटी का सीधा असर सेहत पर पड़ता है, खासकर बुजुर्गों और बच्चों पर। ऐसे में अपने एरिया की एयर क्वालिटी जानना बेहद जरूरी है। आप अपने स्मार्टफोन का यूज करके आसानी से अपने एरिया का AQI (Air Quality Index) चेक कर सकते हैं। चलिए iPhone और Android दोनों में AQI चेक करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस जानें...
iPhone पर कैसे चेक करें AQI?
सबसे पहले अपने iPhone में Weather App ओपन करें।
नीचे स्क्रॉल करें और "एयर क्वालिटी" सेक्शन में जाएं।
यहां आपकी लोकेशन का AQI दिख जाएगा।
आप एयर क्वालिटी पर टैप करके ज्यादा डिटेल्स ले सकते हैं, जिसमें "Good," "Moderate," और "Very Poor" जैसे लेवल दिखाई देते हैं।
सिरी का करें इस्तेमाल
सिरी को एक्टिवेट करें। इसके लिए आप साइड बटन दबाकर या "Hey Siri" बोलकर इसे ऑन कर सकते हैं।
इसके बाद कहें कि, "What is the air quality today?" या "What's the AQI right now?"।
इसके बाद सिरी आपको आपके एरिया का AQI और उससे जुड़ी डिटेल्स बताएगा।
थर्ड-पार्टी ऐप्स का यूज करें
ऐप स्टोर से Air Quality Index या Plume Labs Air Report जैसे ऐप डाउनलोड करें।
ये ऐप्स न सिर्फ आपके एरिया का AQI दिखाते हैं, बल्कि अन्य शहरों का डेटा भी एक्सेस करने की सुविधा देते हैं।