TrendingNEET ControversyBigg Boss OTT 3T20 World Cup 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

एप्पल लेकर आने वाला है ‘Apple Glass’, जानें क्या है यह और कैसे करेगा काम

Apple Glass: एप्पल कथित तौर पर साल 2027 से पहले Augmented Reality (AR) पर आधारित अपना ‘Apple Glass’ (एक तरह का चश्मा) लॉन्च करने की तैयारी में है। मीडिया रिपोर्ट्स में एप्पल विश्लेषक मिंग-ची कुओ के हवाले से कहा गया है कि Apple मेटालेंस तकनीक विकसित कर रहा है। यह तकनीक आईपैड और आईफोन से […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Apr 17, 2023 20:50
Share :
apple glass

Apple Glass: एप्पल कथित तौर पर साल 2027 से पहले Augmented Reality (AR) पर आधारित अपना ‘Apple Glass’ (एक तरह का चश्मा) लॉन्च करने की तैयारी में है। मीडिया रिपोर्ट्स में एप्पल विश्लेषक मिंग-ची कुओ के हवाले से कहा गया है कि Apple मेटालेंस तकनीक विकसित कर रहा है। यह तकनीक आईपैड और आईफोन से शुरू होने वाले उपकरणों की एक श्रृंखला में प्लास्टिक लेंस कवर को बदलने के लिए है।

कम मोटाई से लाभ उठा सकते हैं

रिपोर्ट के अनुसार मेटालेंस एक फ्लैट लेंस तकनीक है जो प्रकाश को केंद्रित करने के लिए मेटासफ्र्स का उपयोग करती है। ऑप्टिकल एप्लिकेशन्स में वे स्टैंडर्ड, कव्र्ड रिफ्रेक्टिव लेंस की तुलना में सपाट सतह और कम मोटाई से लाभ उठा सकते हैं।

एप्पल के एआर ग्लास में किया जाएगा उपयोग

कुओ के मुताबिक एप्पल साल 2026 से पहले आईपैड प्रो के लिए एप्पल के फेस आईडी सिस्टम के लिए मेटल कवर बनाने की तैयारी में है। विश्लेषक के अनुसार, यदि रिसर्च सही से आगे बढ़ा तो इसका उपयोग एप्पल के एआर ग्लास में किया जाएगा।

एप्पल की नई प्रोडक्ट योजना का हिस्सा नहीं

मीडिया रिर्पोट्स के अनुसार कुओ ने कहा कि साल 2030 तक मेटालेंस कवर जल्द ही कैमरों में उपयोग किए जाने वाले ‘लोवेस्ट-एंड’ प्लास्टिक लेंस को बदलेंगे। साल 2030 तक हो सकता है, बशर्ते कि विनिर्माण और सॉफ्टवेयर कुओ ने ट्विटर पर जानकारी साझा करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि SE 4 वर्तमान में 2024/2025 के लिए एप्पल की नई प्रोडक्ट योजना का हिस्सा नहीं है।’

First published on: Apr 17, 2023 08:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version