Apple iPhone जैसे दिखते हैं Realme LAVA के ये फोन, कीमत मात्र 7,499 रुपये से शुरू
Apple iPhone की कीमत ज्यादा होने के कारण कुछ लोग इसे नहीं खरीद पाते हैं। इसके जैसे दिखने वाले कई एंड्रॉयड स्मार्टफोन उपलब्ध हैं, जो बजट में होने के साथ ही दमदार फीचर्स के साथ आते हैं। यानी अब कम पैसे में भी आईफोन के मजे ले सकते हैं। अगर आपके पास कम पैसे हैं तो इन स्मार्टफोन्स को अपना बना सकते हैं। मेड इन इंडिया कंपनी लावा भी iPhone जैसे दिखने वाले फोन लॉन्च कर चुके हैं। इसकी कीमत मात्र 7,499 रुपये से शुरू होती है। आइए आईफोन जैसे दिखने वाले सभी फोन्स की कीमत और फीचर्स पर एक नजर डालते हैं।
Apple iPhone जैसे दिखते हैं LAVA Yuva 2
भारत की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी लावा आईफोन की तरह LAVA Yuva 2 लॉन्च कर चुकी है। इसकी कीमत 7,499 रुपये है और LAVA YUVA 2 PRO की कीमत 8,398 रुपये है। ये दोनों फोन दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ उपलब्ध है। LAVA Yuva 2 में 3 जीबी रैम और प्रो मॉडल में 4 जीबी रैम है। इन दोनों ही फोन में 13MP कैमरा और 5000 mAh की बैटरी दी गई है। डिस्प्ले की साईज 6.5 इंच होने के कारण इसमें वीडियो देखने के साथ गेमिंग का मजा ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें: नए Apple iPhone 15 सीरीज में मिलेगा टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और 48 MP का लेंस
Realme Narzo N53
ये फोन लुक और डिजाइन में बिल्कुल आईफोन 15 प्रो मैक्स की तरह दिखते हैं। 4G होने के बावजूद भी लोग इसे पसंद कर रहे हैं। इस एंड्रॉयड फोन की कीमत 10,999 रुपये है। इसे आप दो स्टोरेज वेरिएंट 4GB+64GB, 6GB+128GB के साथ खरीद सकते हैं। ये लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन 13.0 पर रन करता है।
Poco M6 Pro 5G
पोको कंपनी की तरफ से सबसे सस्ता 5G को हाल ही में एक नए लुक और डिजाइन के साथ पेश किया गया था। इस 4GB+64GB की कीमत 10,999 रुपये और 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। इसकी खासियत केवल डिजाइन ही नहीं बल्कि लेटेस्ट फीचर भी हैं। इसमें 5000 mAh की बैटरी, 50MP + 2MP बैक और 8MP फ्रंट कैमरा है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.