Apple iPhone 17 Launch Updates: Apple ने अपने वार्षिक इवेंट में कई नए प्रोडक्ट्स पेश किए हैं। कंपनी ने iPhone 17 सीरीज के तहत iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max लॉन्च किए हैं, जो सभी लेटेस्ट फीचर्स और नए प्रोसेसर के साथ आते हैं।
- प्रोसेसर: स्टैंडर्ड iPhone 17 में नया A19 चिपसेट दिया गया है, जबकि iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को और भी पावरफुल A19 Pro प्रोसेसर से लैस किया गया है।
- कैमरा: प्रो वेरिएंट्स में 48MP + 48MP + 48MP ट्रिपल रियर कैमरा और 18MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। वहीं स्टैंडर्ड iPhone 17 में 48MP डुअल रियर कैमरा और 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है।
इसके अलावा, Apple ने स्मार्टफोन्स के साथ-साथ Apple Watch Series 11, Watch SE और Watch Ultra 3 भी लॉन्च किए हैं। साथ ही कंपनी ने अपने नए AirPods Pro 3 का भी अनवील किया है।
---विज्ञापन---
भारत में iPhone 17 सीरीज के सभी वेरिएंट की कीमतें
- iPhone 17 256GB: 82,900 रुपये
- iPhone 17 512GB: 1,02,900 रुपये
- iPhone Air 256GB: 1,19,900 रुपये
- iPhone Air 512 GB: 1,39,900 रुपये
- iPhone Air 1TB: 1,59,900 रुपये
- iPhone 17 Pro 256GB: 1,34,900 रुपये
- iPhone 17 Pro 512GB: 1,54,900 रुपये
- iPhone 17 Pro 1TB: 1,74,900 रुपये
- iPhone 17 Pro Max 256GB: 1,49,900 रुपये
- iPhone 17 Pro Max 512GB: 1,69,900 रुपये
- iPhone 17 Pro Max 1TB: 1,89,900 रुपये
- iPhone 17 Pro Max 2TB: 2,29,900 रुपये
---विज्ञापन---