TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Apple iOS 18: AI फीचर्स से लेकर होम स्क्रीन तक, iPhone का बदल जाएगा रंग-ढंग  

Apple iOS 18 के साथ एप्पल आईफोन में कंपनी कई बड़े बदलाव करने की तैयारी कर रही है। WWDC 2024 में कंपनी इस नए OS से पर्दा उठा सकती है जबकि iPhone 16 के साथ इसे रिलीज किया जा सकता है।

Apple iOS 18: एप्पल इन दिनों iOS 18 के रिलीज की तैयारों में जुटा हुआ है। साथ ही कंपनी नए आईफोन मॉडल्स पर भी काम कर रही है। ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन की एक रिपोर्ट के अनुसार Apple iOS 18 के साथ अपने iPhone सॉफ्टवेयर में बड़े बदलाव करेगा। नए आईफोन मॉडल्स और पुराने आईफोन पर AI फीचर्स से लेकर होम स्क्रीन में कई बदलाव होने वाले हैं और पूरे ऑपरेटिंग सिस्टम में एक नया डिजाइन देखने को मिलने वाला है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...

बदल जाएगा ऐप्स का इंटरफेस  

एक रिपोर्ट के अनुसार iOS 18 एप्पल के कई पहले से इंस्टॉल किए गए ऐप्स को और भी बेहतर बना देगा, जिनमें नोट्स, मेल, फोटो और फिटनेस ऐप शामिल है। हालांकि ऐप्स में क्या बदलाव होंगे इसकी अभी ज्यादा जानकारी नहीं है। इन सभी ऐप्स के लिए कंपनी नया इंटरफेस लाने की तैयारी कर रही है। नए अपडेट के साथ नोट्स ऐप में यूजर्स सीधे वॉयस मेमो रिकॉर्ड कर सकेंगे। साथ ही एप्पल आईपैड यूजर्स के लिए एक कैलकुलेटर ऐप जारी करने की प्लानिंग कर रहा है, जो आखिरकार टैबलेट लाइनअप में भी देखने को मिलेगा। ये भी पढ़ें : Flipkart से पहले Amazon पर शुरू होने वाली है Summer Sale, कई सामान मिलेंगे आधे दाम में!

Customizable होम स्क्रीन

कहा जा रहा है कि Apple iOS 18 के साथ यूजर्स होम स्क्रीन को कस्टमाइज कर सकेंगे। यूजर्स ऐप आइकन को ग्रिड पर कहीं भी रख सकेंगे। ऐसा लग रहा है कि एप्पल भी android जैसे फीचर्स आईफोन पर ला रहा है क्योंकि ये Customizable होम स्क्रीन फीचर काफी पहले से Android पर उपलब्ध है।

AI के साथ मिलेगा इतना कुछ...

बिल्ट-इन ऐप्स और होम स्क्रीन के अपडेट के अलावा, iOS 18 में कई AI फीचर्स भी आने वाले हैं। इनमें मैसेज ऐप में आरसीएस (रिच कम्युनिकेशन सर्विसेज) सपोर्ट के जरिए से Android यूजर्स के साथ बेहतर टेक्स्टिंग एक्सपीरियंस, एप्पल के ऑन-डिवाइस लार्ज लैंग्वेज  मॉडल के साथ आने वाली नई जेनरेटिव एआई कैपेबिलिटीज, एप्पल मैप्स में कस्टम रूट ऑप्शन और टोपोग्राफिक मैप, यहां तक की  सफारी में एक ब्राउज़िंग असिस्टेंट भी मिलने की उम्मीद है।


Topics:

---विज्ञापन---