Amazon Fab Phone Fest Sale: सिर्फ 31,699 रुपये में मिल रहा है 50 हजार का फोन, जानिए Offers
Amazon Fab Phone Fest Sale: अमेजन पर इन दिनों फैब फोन फेस्ट सेल (Amazon Fab Phone Fest Sale) जारी है। इस दौरान कई स्मार्टफोन्स को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। इस डील में वनप्लस 10टी खरीदने वालों के लिए भी एक बेहतरीन डील (OnePlus 10T 5G Deals) पेश की जा रही है। यहां पर 50 हजार रुपये की कीमत वाला वनप्लस 10टी 5जी काफी कम कीमत में मिल रहा है। आइए जानते हैं कि आप कैसे वनप्लस 10टी 5जी को सस्ती कीमत में खरीद सकते हैं।
और पढ़िए –इन 49 स्मार्टफोन को WhatsApp ने कहा BYE-BYE! देखें लिस्ट में कहीं आपका फोन तो नहीं शामिल
OnePlus 10T 5G Price Cut Discount Offer
अमेजन फैब फोन फेस्ट सेल के दौरान वनप्लस 10T को 44,999 रुपये की कीमत के साथ लिस्ट किया गया है। साल 2022 की शुरुआत में इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल को 49,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। हालांकि, अब साल के आखिरी में अमेजन पर फोन 5000 रुपये की छूट के साथ लिस्टेड है। आप चाहें तो फोन को अधिक छूट के साथ खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको बैंक कार्ड ऑफर और एक्सचेंज ऑफर को अप्लाई करना होगा।
OnePlus 10T 5G Bank & Exchange Offer
वनप्लस 10टी को खरीदने के लिए अगर आप यस बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल ईएमआई लेनदेन के लिए करते हैं तो इस पर 1,500 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। आप चाहें तो एक्सचेंज ऑफर को अप्लाई करके 13,300 रुपये तक की छूट पा सकते है। हालांकि, इसके एक्सचेंज किया जा रहा फोन अच्छे कंडिशन और लेटेस्ट मॉडल लिस्ट में शामिल होना चाहिए। एक्सचेंज ऑफर के बाद फोन की कीमत 44,999 रुपये की जगह 31,699 रुपये तक हो सकती है।
कब तक उठा सकते हैं ऑफर का फायदा?
अमेजन फैब फोन फेस्ट सेल के दौरान आप वनप्लस 10टी को काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं। हालांकि, इसे सस्ते में खरीदने का मौका सिर्फ 31 दिसंबर, 2022 तक है। इसके बाद ऑफर्स और कीमत में बदलाव हो सकता है।
और पढ़िए –गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.