TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

खुशखबरी: बार-बार पासवर्ड की जरूरत नहीं, Amazon अकाउंट लॉग इन करने के लिए बस करें ये काम

Amazon Adds Passkey Support on web, iPhone: अमेजन का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए खुशबरी है। शॉपिंग करने के लिए बार-बार पासवर्ड दर्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Amazon Adds Passkey Support on web, iPhone: ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। अमेजन, सिक्योरिटी को और ज्यादा मजबूत बनाने के लिए समय-समय पर अपडेट लाते रहता है। प्लेटफॉर्म ने एक फिर यूजर्स की सुविधाओं को आसान बनाते हुए खास फीचर्स की घोषणा की है। यूजर्स अब पासवर्ड दर्ज किए बिना अपने अमेजन अकाउंट को लॉग इन कर सकते हैं। यानी आपको अगली बार अमेजन के माध्यम से शॉपिंग करते समय पासवर्ड दर्ज करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। दरअसल, ई-कॉमर्स दिग्गज "Passkey" की सुविधा दे रहा है, जो आपको फिंगरप्रिंट, फेस या पिन जैसे पसंदीदा माध्यम से मोबाइल फोन में अमेजन अकाउंट को लॉग इन करने का अवसर प्रदान करता है। पासकी का सपोर्ट वैश्विक स्तर पर वेब और आईओएस पर शुरू हो रहा है, जबकि आने वाले दिनों यह एंड्रॉयड डिवाइस के लिए भी उपलब्ध हो जाएगा।

Passkey का उद्देश्य

FIDO और वर्ल्ड वाइड वेब कंसोर्टियम द्वारा निर्मित, पासकी (Passkey) का उद्देश्य ऐप्स और वेबसाइटों को विंडोज, मैक ओएस और क्रोम ओएस जैसे विभिन्न डिवाइसों और प्लेटफार्मों पर सिंगल, सिक्योरिटी और इंटीग्रेटेड लॉगिन की अनुमति देना है। इसके साथ ही पासकी, पासवर्ड फिशिंग और डेटा लीक सहित सुरक्षा उल्लंघनों से बचाने में मदद करता है। यह भी पढ़ेंः Flipkart Dussehra Sale 2023: OnePlus और OPPO के प्रीमियम स्मार्टफोन पर भारी छूट, जल्द उठाएं ऑफर का लाभ

Passkey की खासियत

किसी भी डिवाइस में पासवर्ड बार-बार दर्ज करने से उसे हैक होने की संभावना बढ़ जाती है। अब, इसी को ध्यान में रखते हुए पासकी का निर्माण किया गया है, जो आपकी सिक्योरिटी को और मजबूत बना देता है। सबसे खास बात ये है कि आप कई डिवाइसों के लिए अलग-अलग पासकी सेट करना चुन सकते हैं या उदाहरण के लिए iCloud बैकअप सक्षम होने पर Apple के सभी डिवाइसों में इसका उपयोग कर सकते हैं। आप किसी नए डिवाइस में अस्थायी रूप से साइन इन करने के लिए किसी अन्य डिवाइस से मौजूदा पासकी का भी उपयोग कर सकते हैं। अमेजन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट डेव ट्रेडवेल ने कहा, "पासकी ग्राहकों को उनके अमेजन अनुभव में एक साथ उपयोग में आसानी और सुरक्षा प्रदान करता है।" यह भी पढ़ेंः What is SIM Card: सिम कार्ड न हो तो क्या होगा, कैसे करता है काम?

अमेजन में कैसे ऐड करें पासकी

अमेजन में पासकी का जोड़ना काफी सरल प्रक्रिया है। इसके लिए आप अपने अमेजन अकाउंट में जाएं और लॉगिन, सिक्योरिटी ऑप्शन को चुनें और अपना पासकी ऐड करें। Apple, Google और Microsoft जैसे अन्य टेक दिग्गज यूनिवर्सल पासवर्ड का समर्थन कर रहे हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.