TrendingNew YearPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

Android पर अब Apple जैसे AI राइटिंग टूल्स, जानें Infuse ऐप की खासियतें

अब आपको एप्पल के राइटिंग टूल्स का मजा लेने के लिए आईफोन खरीदने की जरूरत नहीं है। एंड्रॉइड पर भी ऐसे शानदार राइटिंग टूल्स उपलब्ध हो गए हैं जो एप्पल की तरह ही एडवांस्ड और यूजर-फ्रेंडली हैं। आइए जानते हैं...

infuse ai app
अब Apple की कुछ खास सुविधाएं Android पर भी उपलब्ध हैं। हाल ही में Apple ने iOS 18.1 में एक अपडेट दिया है जिसमें iPhone यूजर्स के लिए नए राइटिंग टूल्स शामिल किए गए हैं। इन टूल्स की मदद से iPhone यूजर्स अपने टेक्स्ट को फिर से लिख सकते हैं, उसे छोटा करके Summary बना सकते हैं। अब Android यूजर्स भी Infuse नामक ऐप के माध्यम से इन सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका मतलब है कि अब Android यूजर्स भी Apple के इन खास राइटिंग टूल्स का आनंद उठा सकेंगे।

Infuse ऐप की खासियतें

यह ऐप Android पर Apple इंटेलिजेंस की तरह काम करता है। Infuse के जरिए आप सभी ऐप्स में टेक्स्ट का अनुवाद, विस्तार और जांच कर सकते हैं। यह ईमेल ड्राफ्ट और सोशल मीडिया पोस्ट बनाने में भी हेल्प करेगा। इसके अलावा, आप बातचीत का लहजा भी सेट कर सकते हैं।

AI बॉट एक्सेस का तरीका

Infuse ऐप में एक बॉट फीचर है, जिसे 'ट्रिगर फ्रेज' के जरिए किसी भी स्क्रीन पर इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐप का एक्सेसिबिलिटी सर्विस यूजर्स को स्क्रीन पर दिख रहे शब्दों को पढ़ने और अच्छे जवाब देने में मदद करता है।

बॉट स्टोर और कस्टम बॉट

Infuse ऐप में एक बॉट स्टोर है, जहां से आप जरूरत के हिसाब से बॉट्स डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपको अपनी जरूरत के मुताबिक बॉट नहीं मिलता, तो आप खुद का बॉट बना सकते हैं और उसे नाम और निर्देश देकर कस्टमाइज कर सकते हैं।

Infuse ऐप और Apple राइटिंग टूल्स से अंतर

Apple के राइटिंग टूल्स पूरी तरह से सुरक्षित होते हैं, क्योंकि इनमें एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन होता है। लेकिन Infuse के बारे में यह साफ नहीं है कि वह डेटा कैसे शेयर करता है। Apple के टूल्स सिस्टम के अंदर होते हैं, जबकि Infuse ऐप स्क्रीन पर दिख रहे टेक्स्ट को पढ़कर काम करता है।


Topics:

---विज्ञापन---