Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Explainer: क्या यूक्रेन-रूस और इजराइल-हमास के बाद अब नॉर्थ और साउथ कोरिया में छिड़ेगी जंग?

Tension between North and South Korea Kim Jong Un: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन के मुताबिक युद्ध को बहुत दिनों तक टाला नहीं जा सकता। उनके बयानों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोरियाई प्रायदीप में तनाव चरम पर है।

North and South Korea Tension world War: पिछले दो सालों में दुनिया में जिस तरह से तनाव बढ़ा है उसे देखते हुए इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि दुनिया विश्वयुद्ध की तरफ बढ़ रही है। यूक्रेन-रूस के बीच युद्ध चल रहा है तो वहीं हमास-इजराइल के बीच भी जंग जारी है। इस बीच कोरियाई प्रायदीप में भी तनाव बढ़ गया है। दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया आमने सामने आ गए हैं। उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के हालिया बयानों के बाद आशंका जताई जा रही है कि यह क्षेत्र भी युद्ध की आग में जल सकता है। तानाशाह किम ने दक्षिण कोरिया और अमेरिका को बड़ी चेतावनी दे दी है। उन्होंने टकराव की स्थिति में अमेरिका और दक्षिण कोरिया को नष्ट करने के निर्देश दे दिए हैं। किम इससे पहले भी हमले की चेतावनी कई बार दे चुके हैं। इस समय उत्तर कोरिया के नेता अमेरिका पर आरोप लगा रहे हैं कि वह क्षेत्र में युद्ध भड़का रहा है। तनाव चरम पर है दोनों में सवाल उठ रहा है कि क्या अब तीसरा विश्व युद्ध होगा। किम जोंग उन ने कहा है कि युद्ध टल नहीं सकता। किम के मुताबिक युद्ध को बहुत दिनों तक टाला नहीं जा सकता। उनके बयानों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोरियाई प्रायदीप में तनाव चरम पर है और कभी भी युद्ध की चिनगारी भड़क सकती है। ये भी पढ़ें-Hit And Run: ट्रक ड्राइवरों के विरोध प्रदर्शन से पेट्रोल पंपों पर लंबी लाइनें, कई राज्यों में काट रहे बवाल पहले एक ही थे दोनों देश उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया काफी मिलते जुलते देश हैं और दूसरे विश्वयुद्ध से पहले ये एक ही देश थे। सेकेंड वर्ल्ड वार के अंत में ये दोनों देश दो टुकड़ों में बंट गए। 1945 के बाद इनका विभाजन हो गया और दो देश बन गए। इस तनाव की शुरुआत तभी से हुई। एकीकरण की संभावना खत्म बहुत पहले से दोनों देशों के एकीकरण की बात चल रही थी और यह एक समय काफी हद तक संभव भी दिख रहा था, लेकिन अब उत्तर कोरिया ने इसे रिजेक्ट कर दिया है, जिससे यह संभावना पूरी तरह से खत्म हो गई है। अगर दोनों देशों के बीच युद्ध शुरु हुआ तो इसका प्रभाव दुनिया पर बहुत ज्यादा पड़ेगा। इसके परिणाम यूक्रेन-रूस और इजराइल हमास से ज्यादा घातक होंगे। दलाई लामा ने किया बड़ा दावा दो दिन पहले धर्मगुरु दलाई लामा ने भी तीसरे विश्वयुद्ध को लेकर बड़ा दावा किया था। उन्होंने कहा था कि दुनिया तीसरे विश्वयुद्ध की तैयारी में है। उन्होंने इसे चिंता का विषय बताते हुए पिछले विश्व युद्धों की वजह अहंकार, क्रोध और ईर्ष्या को बताया था। यह बात उन्होंने बिहार के बोधगया में कही। ये भी पढ़ें-हर चार साल बाद 29 द‍िन की नहीं होती फरवरी, ये कैलकुलेशन ह‍िला देगी आपका द‍िमाग


Topics:

---विज्ञापन---