TrendingMaharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024Chhath Puja

---विज्ञापन---

Explainer: आखिर चीन में भूकंप आने से क्यों मचती है इतनी तबाही?

China Earthquake Explainer: चीन में अब से पहले भी कई बार भूकंप आ चुका है और लाखों लोग मारे जा चुके हैं, लेकिन चीन में भूकंप इतनी तबाही क्यों मचाते हैं, आइए जानते हैं?

China Earthquake
Why Earthquake So Devastingh in China: चीन के उत्तर-पश्चिम एरिया में सोमवार रात 6.2 तीव्रता के भूकंप ने खूब तबाही मचाई। 100 से अधिक लोगों की जान चली गई। कई इमारतें ढहकर मलबा बन गईं। बिजली-पानी के सिस्टम ठप हो गए। सोमवार रात पहले गांसु प्रांत में 6.2 की तीव्रता का भूकंप आया। कुछ घंटों बाद पड़ोसी शहर शिनजियांग में भूकंप आया। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने लोगों को बचाव कार्यों में सहयोग करने और भूकंप प्रभावित लोगों के लिए उचित व्यवस्थाएं करने का आग्रह किया है, लेकिन ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। पहले भी कई बार भूकंप चीन में तबाही मचा चुका है, लेकिन चीन के लिए भूकंप इतने विनाशकारी क्यों होते हैं? चीन में भूकंप इतनी तबाही क्यों मचाते हैं, इस बारे में जानिए भूकंप विशेषज्ञों का क्या कहना है?  

चीन में भूकंप आने के एक नहीं कई कारण

दरअसल, चीन के उत्तर-पश्चिमी प्रांत गांसु में और दक्षिण में किंघई प्रांत में भूकंप आया। गांसु तिब्बती और लोएस पठारों के बीच है और इसका बॉर्डर मंगोलिया से लगता है। पठारों के अंदर हलचल होने के कारण जब वे हिलते हैं तो नीचे धरती भी हिलती है, जिससे भूकंपीय गतिविधियां होती हैं। चीन धरती के उस एरिया में है, जहां कई टेक्टोनिक प्लेटें, स्पलेशली यूरेशियन, भारतीय और प्रशांत प्लेटें आपस में मिलती हैं और टकराती हैं, जिससे भूकंप आता है। इसके अलावा भी चीन में भूकंप आने के कई कारण हैं, जैसे चीन का ज्यादातर एरिया पहाड़ी है। जहां खराब परिवहन व्यवस्थाएं और निम्न गुणवत्ता वाली इमारतें बनी हैं। इनके निर्माण में बिल्डिंग कोड का उल्लंघन किया गया है। ज्यादातर घर कच्चे या पानी में डूबे हुए कंक्रीट से बने हैं। 2008 में दक्षिण-पश्चिमी प्रांत सिचुआन में भूकंप ने जो तबाही मचाई थी, वह कोड के उल्लंघन के कारण ही मची थी, जबकि चीन में बिल्डिंग कोड का उल्लंघन कानूनी अपराध है।  

चीन में अब से पहले कब-कब आए भूकंप?

चीन में दुनिया का सबसे विनाशकारी भूकंप 1556 में आया था। इसके कारण उत्तरी शानक्सी प्रांत में 8 लाख 30 हजार लोग मारे गए थे। चीन का गांसु एरिया भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील है। 1920 में इसी प्रांत में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 2 लाख 30 हजार लोग मारे गए थे। 1927 में 7.6 तीव्रता वाले भूकंप से इस शहर में 41 हजार लोग मारे गए थे। पिछले साल सितंबर महीने में दक्षिण-पश्चिमी सिचुआन शहर में 6.6 तीव्रता का भूकंप आया था, जिस कारण 60 हजार लोग मरे थे। अप्रैल 2010 में तिब्बती क्षेत्र किंघाई में 6.9 तीव्रता का भूकंप आने से 2700 लोग मरे थे। सिचुआन में 8 तीव्रता का भूकंप घातक माना जाएगा। यह भी पढ़ें: ‘हिली दीवारें, गिर गई इमारतें’; चीन में 100 से ज्यादा लोगों की जान लेने वाले भूकंप का वीडियो आया सामने यह भी पढ़ें: China Earthquake: भूकंप क्यों आते हैं, किस रिक्टर स्केल पर ज्यादा खतरा, देश में कौन-कौन सी जगहें संवेदनशील?


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.