बीत दिन कॉलीवुड से बेहद दुखद खबर सामने आई थी। फेमस स्टंट आर्टिस्ट राजू की एक एक्शन सीन शूट करते हुए जान चली गई। 13 जुलाई की सुबह राजू फिल्म के सेट पर सीन शूट कर रहे थे। इसी दौरान उनके साथ हादसा हुआ और उनकी मौत हो गई। राजू के निधन से पूरी कॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। इस बीच अब कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो जानना चाहते हैं कि कौन थे स्टंट आर्टिस्ट राजू? आइए जानते हैं इनके बारे में...
कौन थे स्टंट आर्टिस्ट राजू?
स्टंट आर्टिस्ट राजू की बात करें तो राजू कॉलीवुड इंडस्ट्री के एक पॉपुलर, सम्मानित और अनुभवी स्टंट आर्टिस्ट थे। राजू जोखिम भरे एक्शन सीन को बिना किसी डर के करने के लिए मशहूर थे। सालों तर राजू ने कई फिल्मों में काम किया और अपने टैलेंट को दिखाया। राजू का काम बेहद शानदार हुआ करता था और फिल्म एक्टर और मेकर्स ने उन्हें खूब तारीफ मिलती थी। राजू अपना काम करने में माहिर थे, लेकिन अफसोस अब वो इस दुनिया में नहीं रहे।
कैसे गई राजू की जान?
जानकारी की मानें तो राजू, अभिनेता आर्या की आने फिल्म के सेट पर स्टंट कर रहे थे। 13 जुलाई की सुबह को राजू एक कार से फिल्म के सेट पर शूट कर रहे थे और इस दौरान को हादसे का शिकार हो गए। हादसा इतना भयानक था कि राजू की मौके पर ही मौत हो गई। इस तरह राजू का इस दुनिया से जाना सच में हैरान कर रहा है और लोगों को यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है।
विशाल ने शेयर किया पोस्ट
राजू के निधन पर तमिल स्टार विशाल ने भी पोस्ट शेयर कर दुख जाहिर किया है। विशाल ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि इस बात को डाइजेस्ट करना बहुत मुश्किल है कि स्टंट आर्टिस्ट राजू की कार पलटने से मौत हो गई। राजू को इतने सालों से जानता हूं और उन्होंने मेरी फिल्मों में भी कई स्टंट सीन किए हैं।
मैं उनके परिवार के लिए हमेशा रहूंगा- विशाल
विशाल ने लिखा कि राजू बहुत बहादुर इंसान थे और मैं उनके लिए दुआ करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले। दुख की इस घड़ी में भगवान परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दे। बस ये पोस्ट तक ही नहीं बल्कि मैं आगे भी हमेशा उनके परिवार के लिए खड़ा रहूंगा।
यह भी पढ़ें- ‘आई एम सो सॉरी…’, पाक एक्ट्रेस Humaira Asghar Ali का आखिरी वाइस मैसेज क्या?