डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायणम्' को लेकर हर कोई बेहद एक्साइटेड है। फिल्म के रिलीज होने का लोगों को बेहद बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म का वीडियो भी सामने आ चुका है, जिसमें फिल्म से जुड़ी चीजों की झलक दिखाई गई है। फिल्म का बजट भी बेहद तगड़ा है और माना जा रहा है कि ये अब तक की बड़े बजट की फिल्मों में से एक मानी जा रही है। इस बीच चर्चा हो रही है कि नमित मल्होत्रा कौन हैं? जो फिल्म पर पानी की तरह पैसा बहा रहे हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में...
कौन हैं नमित मल्होत्रा?
नमित मल्होत्रा की बात करें तो वो फिल्म प्रोड्यूसर नरेश मल्होत्रा के बेटे और सिनेमैटोग्राफर एमएन मल्होत्रा के पोते हैं। नमित इंडस्ट्री में बेहद पॉपुलर हैं और उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बना रखी है। साल 1962 में 2 अप्रैल को नमित मल्होत्रा का जन्म हुआ था। 19 साल की उम्र में नमित ने कंप्यूटर ग्राफिक्स स्कूल में एडमिशन लिया था।
नमित ने कमाया खूब नाम
इसके बाद उन्होंने अपने पिता के गैराज में वीडियो वर्कशॉप नाम से एक एडिटिंग स्टूडियो शुरू किया। इसके बाद नमित ने अपने वीडियो वर्कशॉप को पिता की कंपनी वीडियो वर्क्स से जोड़ दिया। फिर नमित ने प्राइम फोकस की स्थापना की और आज के समय में वो एक बड़ा नाम बन चुके हैं। इसके बाद भी नमित नहीं रुके और आगे बढ़ते रहे। अपने काम के दम पर उन्होंने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की।
बड़े बजट में बनाई जा रही है फिल्म 'रामायणम्'
वहीं, अगर फिल्म 'रामायणम्' की बात करें तो ये एक बड़े बजट की फिल्म है। फिल्म में दो-चार करोड़ नहीं बल्कि चार हजार करोड़ रुपये लगाए गए हैं। पहले सुनने में आया था कि फिल्म 1600 करोड़ के बजट में बन रही है, लेकिन अब इसको खारिज कर दिया गया है। फिल्म की कास्ट पर भी खूब पैसा लगाया गया है और उन्हें भी मोटी फीस दी गई है। अब देखने वाली बात होगी कि इस फिल्म को लोगों का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है? और ये बॉक्स ऑफिस पर किस तरह से परफॉर्म करेगी?
यह भी पढ़ें- मेगा बजट में ‘बाहुबली’ का बाप निकली बॉलीवुड की ये फिल्म, RRR और Adipurush को छोड़ा पीछे