सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले कंटेस्टेंट
सबसे पहले तो आपको बता दें मन्नु चौधरी को अब तक के आए कंटेस्टेंट्स में से सबसे ज्यादा सर्च किया जा रहा है। वो ऐसे कंटेस्टेंट बन गए हैं जिन्हें सबसे ज्यादा अब तक रोडीज 20 के कंटेस्टेंट्स में से सर्च किया जा चुका है।पेशे से पावर लिफ्टर हैं मन्नु
पेशे से मन्नु चौधरी एक पावरलिफ्टर हैं। वो देश के अलग-अलग कोने में जाकर पावरलिफ्टिंग में कई मेडल और अवॉर्ड्स जीत चुके हैं। मन्नु की बॉडी भी काफी अच्छी है। उन्होंने रोडीज में आने के लिए काफी सालों से मेहनत की है। 21 साल की उम्र में मन्नु नेशनल बेस्ट पावर लिफ्टर 2023 का खिताब भी जीत चुके हैं। मन्नु ने पावर लिफ्टिंग में 4 बार नेशनल रिकॉर्ड भी बनाया है।सोशल मीडिया पर पॉपुलर हैं मन्नु
इंस्टाग्राम पर मन्नु के करीब 4 लाख फॉलोअर्स हैं और अभी रोडीज के बाद फॉलोअर्स में और भी इजाफा हो जाएगा। मन्नु पिछले सीजन के कंटेस्टेंट सिवेत तोमर के अच्छे दोस्त हैं और दोनों कई बार साथ में वर्कआउट कर चुके हैं।