Indias Got Latent Case: यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने और मामले की तत्काल सुनवाई करने की गुहार लगाई है। शीर्ष न्यायालय में उनकी पैरवी युवा वकील और पूर्व चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ के बेटे अभिनव चंद्रचूड़ कर रहे हैं। अभिनव ने ही अल्लाहबादिया के खिलाफ FIR को खारिज करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। बता दें कि अभिनव बॉम्बे हाई कोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं। उन्होंने कैलिफोर्निया के स्टैनफोर्ड लॉ स्कूल से डॉक्टर ऑफ द साइंस ऑफ लॉ (JSD) और मास्टर ऑफ द साइंस ऑफ लॉ (JSM) की डिग्री हासिल की है, जहां वे फ्रैंकलिन फैमिली स्कॉलर थे।
ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ में नक्सलियों और सुरक्षाबलों में भीषण मुठभेड़, 8 माओवादी ढेर; बड़ी संख्या में हथियार बरामद
अपने लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार अभिनव ने 2008 में मुंबई के गवर्नमेंट लॉ कॉलेज से स्नातक की डिग्री हासिल की थी। इसके बाद हार्वर्ड लॉ स्कूल से मास्टर ऑफ लॉ (LLM) की पढ़ाई की है। उन्होंने पहले गिब्सन और वैश्विक लॉ फर्म Dunn & Crutcher में एसोसिएट अटॉर्नी के तौर पर भी काम किया है। उनको राइटिंग का शौक भी है। उन्होंने रिपब्लिक ऑफ रेटोरिक: फ्री स्पीच एंड द कॉन्स्टिट्यूशन ऑफ इंडिया (2017) और सुप्रीम व्हिस्पर्स: कन्वर्सेशन विद जजेज ऑफ द सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया 1980-1989 (2018) नामक किताबें लिखी हैं। समय-समय पर उनके आर्टिकल प्रमुख समाचार पत्रों में छपते रहते हैं।
यह भी पढ़ें:बीजापुर में सुरक्षाबलों-माओवादियों में एनकाउंटर, 31 नक्सली ढेर, 2 जवान शहीद
डीवाई चंद्रचूड़ ने अपने विदाई भाषण में अपने दोनों बेटों का जिक्र किया था। अभिनव और चिंतन दोनों ही वकील हैं। उन्होंने बताया था कि एक बार बेटों से सुप्रीम कोर्ट में मामलों पर बहस करने के लिए कहा था, ताकि वे उनसे बार-बार मिल सकें। हालांकि बेटों ने इससे मना कर दिया था। दोनों बेटों ने अपने पिता से जज के रूप में काम करने के दौरान पेशेवर ईमानदारी बनाए रखने को कहा था। उन्होंने कहा था कि जब आप इस पद से रिटायर हो जाएंगे, तब ऐसा करेंगे। जब तक आप जस्टिस हैं, हम दोनों सुप्रीम कोर्ट में वकालत नहीं करेंगे। पूर्व सीजेआई ने कहा था कि वे वास्तव में धन्य हैं कि ऐसे बेटे मिले हैं।
वेब शो के दौरान टिप्पणी करने के आरोप
वहीं, रणवीर अल्लाहबादिया मामले की सुनवाई कर रही मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति संजय कुमार की खंडपीठ ने याचिका को स्वीकार कर लिया है। मामले को दो से तीन दिनों के भीतर सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने का भरोसा दिया गया है। चंद्रचूड़ की दलीलों पर CJI खन्ना ने कहा कि एक तारीख पहले ही तय की जा चुकी है। रणवीर अल्लाहबादिया के खिलाफ वेब शो इंडियाज गॉट लेटेंट के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणियां करने के आरोप हैं। उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा-79 समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। अल्लाहबादिया को आज असम पुलिस ने पूछताछ के लिए तलब किया है।