TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

अगर Salman Khan कर देते ‘हां’ तो आज शादीशुदा होते भाईजान’, Shahrukh Khan लेकर गए थे रिश्ता !

When Shahrukh Khan Went To Salman Khan Marriage Proposal: एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें शाहरुख खान कह रहे हैं कि उन्होंने सलमान की शादी करवाने की कोशिश की थी। हालांकि यह कब और कैसे हुआ था, चलिए आपको बताते हैं।

image credit: social media
Salman Khan Marriage Proposal: शाहरुख और सलमान खान की दोस्ती तो जगजाहिर है। यहां तक कि जब दोनों सितारों के बीच बातचीत बंद थी, तब भी वह एक-दूसरे का सपोर्ट करते थे। हालांकि लंबे समय तक चली दोनों की दुश्मनी बाद में अच्छी दोस्ती में बदल गई। सलमान खान की फिल्में तो लोग खूब पसंद करते हैं, लेकिन फैंस यह भी जानना चाहते हैं कि आखिर भाईजान, भाभीजान को कब लेकर आएंगे। हालांकि सलमान ( Salman Khan Marriage Proposal) के की अभिनेत्रियों के साथ अफेयर्स रहे, एक के साथ तो शादी के कार्ड भी छप गए थे, लेकिन शादी नहीं हो पाई। एकबार तो शाहरुख खान ने भी सलमान की शादी करवाने की कोशिश की थी। हालांकि यह कब और कैसे हुआ था, चलिए आपको बताते हैं।   यह भी पढ़ें: Ananya Panday Birthday: नेपोटिज्म पर टिप्पणी से लेकर Kangana द्वारा मजाक उड़ाए जाने तक, कई बार कंट्रोवर्सी में रहा एक्ट्रेस का नाम   सलमान ने सुनाया शादी का किस्सा (Salman Khan Marriage Proposal) दरअसल काफी साल पहले खान का एक शो आता था दस का दम। इस दौरान सलमान खान ने एक बार अपनी शादी से जुड़ा किस्सा सुनाया था। इसका पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें शाहरुख खान कहते हैं कि वह एक लड़की के घर सलमान खान की शादी का प्रपोजल लेकर गए थे लेकिन बात नहीं बनी। 'बिहेवियर ठीक नहीं है' वीडियो में सलमान कहते हैं कि मेरी शादी से तुम्हारा क्या फायदा भाई? तो किंग खान ने कहा कि मैं सच बोल रहा हूं। यह मेरी तमन्ना है। सभी पूछते हैं मीडिया भी तो पूछता है। इसके बाद रानी मुखर्जी ने शाहरुख से कहा कि मुझे लगता है कि आपको ही हक है पूछने का क्योंकि आप सलमान के पुराने दोस्त हो। इसके बाद सलमान ने कहा कि हां ये चाहते ही थे। एक बार तो मुझे लेके भी गए थे। इतना सुनकर शाहरुख हंसने लगे और बोले कि लेकिन बताऊं इसका जो बिहेवियर है ना वो ठीक नहीं है। शाहरुख-गौरी गए थे मिलने इसके बाद रानी मुखर्जी कहती हैं कि मैं नाम बता दूं? तो सलमान हैरानी से उनको देखते हुए मना करते हैं और नहीं कर देते हैं। हालांकि वीडियो के दौरान किसी भी लड़की का नाम तो नहीं लिया गया, लेकिन यूजर्स उस लड़की का नाम ऐश्वर्या राय बता रहे हैं। क्योंकि उस दौरान खबरें थीं कि शाहरुख-गौरी के साथ ऐश्वर्या के घर उनसे मिलने गए थे।


Topics:

---विज्ञापन---