Karanveer Mehra Talk On Chum Darang: बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) की हैप्पी एंडिंग हो गई है और करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) के रूप में विनर भी मिल गया है। शो के बाद भी करणवीर और चुम दरांग (Chum Darang) चर्चा में हैं, क्योंकि घर के अंदर का उनका लव एंगल लोगों को आकर्षित कर रहा था। दोनों साथ में एक अच्छा बॉन्ड शेयर करते थे। वहीं अब शो खत्म होने के बाद लोगों के मन में जिज्ञासा है कि क्या अब वो एक दूसरे को प्रपोज करेंगे। वहीं अब खुद करणवीर ने इसका जवाब दे दिया है।
करण-चुम का कैसा रिलेशन
बिग बॉस 18 के घर में बना करणवीर मेहरा और चुम दरांग का रिश्ता घर के बाहर भी चर्चा में बना हुआ है। बिग बॉस में चुम और करण की केमेस्ट्री सभी को बहुत पसंद आती थी। अब शो भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन फैंस बेसब्री से करण और चुम के साथ किसी प्रोजेक्ट की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं। बिग बॉस के घर में रहने के दौरान मेहरा ने कहा था कि बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद वह चुम को प्रपोज करेंगे।
यह भी पढ़ें: भारत-पाक पर 37 करोड़ में बनी फिल्म ने कमाए 200 करोड़ से ज्यादा, बनी ब्लॉकबस्टर हिट
करण को विश्वास था कि चुम टॉप 5 में आएंगी
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में खुलासा हुआ है कि करण चुम को कब प्रपोज करेंगे। करण से पूछा गया कि वो चुम के साथ कब अपने रिश्ते को आगे बढ़ाएंगे। इस पर करण ने कहा कि बिग बॉस के घर में रहकर उनका मजबूत रिश्ता बना। लेकिन वो चुम की भावनाओं और स्पेस का सम्मान करते हैं और उन्हीं पर है कि वो इस रिश्ते को कौन सी दिशा देती हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास था कि चुम टॉप 5 में आएंगी। उन्होंने कहा कि हम एक दूसरे को अच्छे से समझते हैं और अब हमारा ये रिश्ता कितना ऊपर जाता है वो तो वक्त आने पर ही पता चलेगा।