TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

इस मशहूर डांसर की हुई मौत, 5वीं मंजिल से गिर गए थे रूस के बैले स्टार Vladimir Shklyarov

Vladimir Shklyarov रीढ़ की किसी जटिल बीमारी से जूझ रहे थे। बताया जा रहा है कि दो दिन बाद ही उनकी सर्जरी होनी थी।

vladimir shklyarov
Vladimir Shklyarov dies falling from building: रूसी बैले स्टार व्लादिमीर शकल्यारोव की इमारत से गिरने से मौत हो गई है। रूसी अधिकारियों ने इस मामले को एक हादसा बताया है। हालांकि स्थानीय पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है। बता दें रूसी बैले स्टार व्लादिमीर शकल्यारोव विश्व प्रसिद्ध डांसर थे। बताया जा रहा है कि वह एक इमारत की पांचवीं मंजिल से गिर गए। गंभीर हालत में उन्हें समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ये भी पढ़ें: यूके संसद में रचा इतिहास, पहली बार ब्रिटिश राजा-रानियों के साथ दिखा सिख सांसद का चित्र

मरिंस्की थिएटर के थे बेस्ट डांसर

इससे पहले वह उस समय मीडिया में काफी चर्चा में रहे थे जब उन्होंने सार्वजनिक रूप से यूक्रेन पर रूस के आक्रमण की निंदा की थी। सोमवार को सेंट पीटर्सबर्ग में स्थित मरिंस्की थिएटर, जहां शक्लियारोव सर्वोच्च रैंक वाले डांसरों में से एक थे ने उनकी मृत्यु की पुष्टि की है। थिएटर अधिकारियों ने कहा कि यह पूरी मरिंस्की थिएटर टीम के लिए बहुत बड़ी क्षति है।

रीढ़ की किसी जटिल बीमारी से जूझ रहे थे, दो दिन बाद थी सर्जरी

रूसी पुलिस अधिकारियों के अनुसार शुरुआती जांच में फिलहाल अभी तक ये पूरी घटना हादसा लग रही है। मामले की जांच के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही है। बता दें व्लादिमीर शकल्यारोव रीढ़ की किसी जटिल बीमारी से जूझ रहे थे। बताया जा रहा है कि दो दिन बाद ही उनकी सर्जरी होनी थी। बीमारी के चलते उनके काफी दर्द रहता था और वह इसके लिए दर्द की हैवी डोज लेते थे। ये भी पढ़ें: US की महिला बनी हैवान, अपने ही दो बेटों को ओवन में डाल जलाकर मार डाला; कोर्ट ने सुनाई ये सजा


Topics: