Bigg Boss 18 Vivian Dsena: बिग बॉस 18 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है, शो का फिनाले 19 जनवरी को है। ऐसे में हमें इस सीजन का विनर रविवार को मिल जाएगा। फिनाले वीक के दौरान भी ऑडियंस को शो काफी एंटरटेन कर रहा है। शो के फिनाले वीक में प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई है, जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स से उनके गेम को लेकर कुछ सवाल पूछे जा रहे हैं। इस दौरान विवियन डीसेना से सबसे ज्यादा लोगों ने सवाल किए। उनकी पर्सनालिटी और गेम पर कई वार किए गए। ऐसे ही एक सवाल का जवाब देते-देते अचानक विवियन डीसेना का पारा हाई हो गया और वो भड़क गए। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।
हाई हुआ विवियन का पारा
बिग बॉस 18 के मेकर्स ने जो नया प्रोमो जारी किया है, उसमें विवियन के ऊपर एक के बाद एक कई सवालों का वार किया जा रहा है। विवियन डीसेना से पूछा गया कि आपकी पर्सनल लाइफ कभी भी लोगों के सामने नहीं आई है, आपने हमेशा अपनी निजी जिंदगी को प्राइवेट ही रखा है। लेकिन अब आपकी लाइफ का कुछ हिस्सा सामने आ गया है तो क्या आपको इससे दिक्कत हो रही है।
विवियन ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा- देखिए पहले जब मेरी पर्सनल लाइफ का कोई भी हिस्सा सामने नहीं था तो भी लोग बातें करते थे। अब जब लोगों को किसी हिस्से के बारे में पता है, तो भी लोग बातें करते हैं। तो लाइफ मेरी मेरे पास, राय आपकी रखो अपने पास।
करणवीर संग दोस्ती पर सवाल
इसके बाद विवियन से करणवीर के बारे में पूछा गया। विवियन से एक बार फिर करणवीर के साथ 12 साल की दोस्ती को लेकर सवाल किया गया। विवियन से पूछा गया कि आप करणवीर को 12 साल से जानते थे लेकिन आपने सबसे पहली दोस्ती उस शख्स के साथ की जिसके साथ करणवीर का छत्तीस का आंकड़ा था। आपने करणवीर के बारे में बोला कि इसकी फुटबॉल को सब हल्के में लेते हैं। इसकी गिनती को ए-लिस्टर एक्टर्स में भी नहीं होती। हालांकि इसके जवाब में विवियन ने पूछा कि क्या मैंने ऐसा कहा था।
करणवीर से भी पूछा सवाल
करणवीर से भी विवियन और चुम के टास्क को लेकर सवाल किया गया। करणवीर को मीडिया ने पूछा कि विवियन और चुम के बीच जो कुछ भी हुआ था, वो दोनों ने आपस में बातचीत कर ली लेकिन आपने जबरदस्ती बीच में घुसकर विक्टिम कार्ड खेलने की कोशिश की। अब इस सवाल के जवाब में करणवीर क्या बोलेंगे, ये देखने लायक होगा।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: फिनाले से पहले हुआ सबसे बड़ा ‘खेला’, शो की ‘लाडली’ Eisha को मिला रिएलिटी चेक