TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

बैडमिंटन स्टार Jwala Gutta का एक्टर पति संग पहला बेबी, दोनों की जिंदगी में आई नन्ही परी

बैडमिंटन स्टार ज्वाला गुट्टा और एक्टर विष्णु विशाल के घर एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दी है। दोनों के घर नन्ही परी आई है।

Jwala Gutta

तमिल सिनेमा के मशहूर अभिनेता विष्णु विशाल और उनकी पत्नी दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा एक बार फिर माता-पिता बन गए हैं। इस बार उनके घर नन्हीं परी ने दस्तक दी है। ये खास खुशी तब और भी खास बन गई जब ये प्यारा तोहफा उन्हें उनकी शादी की चौथी सालगिरह पर मिला।

विष्णु विशाल ने सुनाई गुड न्यूज

विष्णु विशाल ने खुद इस सुखद खबर को सोशल मीडिया के जरिए अपने चाहने वालों से शेयर किया। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि उनका बेटा आर्यन अब बड़ा भाई बन गया है और अब उनके परिवार में एक नई सदस्य जुड़ गई है।

---विज्ञापन---

पोस्ट में उन्होंने अपनी बेटी की पहली झलक भी फैंस को दिखाई। पहली तस्वीर में विष्णु और ज्वाला अपनी नन्हीं बच्ची का नाज़ुक हाथ थामे नजर आ रहे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में उनका बेटा आर्यन अपनी छोटी बहन को बड़े प्यार से निहारता दिख रहा है। ये तस्वीरें इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं और फैंस इस परिवार को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद भेज रहे हैं।

---विज्ञापन---

एक्टर का पोस्ट हुआ वायरल

ये जोड़ा अक्सर अपने खास पलों को सोशल मीडिया पर शेयर करता रहा है और इस बार भी उन्होंने इस नन्हे मेहमान के आगमन को अपने चाहने वालों के साथ बांटना नहीं भूला। विष्णु विशाल ने पोस्ट में लिखा कि ये दिन उनके लिए बेहद खास है क्योंकि यह सिर्फ उनकी शादी की सालगिरह नहीं, बल्कि अब उनकी बेटी के जन्म का भी दिन बन गया है। उन्होंने अपने फैंस से अपनी नई जिंदगी के इस अध्याय के लिए दुआओं की भी अपील की।

चार साल पहले हुई थी शादी

गौरतलब है कि विष्णु विशाल और ज्वाला गुट्टा ने चार साल पहले शादी की थी। ये दोनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ में भी काफी संतुलन बनाए हुए हैं। पहले बेटे आर्यन के बाद अब इनकी जिंदगी में बेटी की एंट्री ने परिवार को और भी खूबसूरत बना दिया है।

फिल्मी और खेल जगत से जुड़े उनके दोस्तों और प्रशंसकों ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाइयों की झड़ी लगा दी है। कई सेलेब्स ने कमेंट्स और पोस्ट्स के जरिए इस जोड़ी को नए मेहमान के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

इस नई शुरुआत के साथ विष्णु विशाल और ज्वाला गुट्टा एक बार फिर से पैरेंटहुड की जर्नी में कदम रख चुके हैं। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि ये जोड़ी आने वाले समय में भी ऐसे ही अपने जीवन के खास पलों को शेयर करती रहेगी और अपने प्रशंसकों के साथ ये खुशी बांटती रहेगी।

यह भी पढ़ें: Ahaan Panday रोमांटिक फिल्म से बॉलीवुड एंट्री के लिए तैयार, Saiyaara की रिलीज डेट का हुआ ऐलान


Topics:

---विज्ञापन---