भारत के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा का तलाक अब ऑफिशियल हो चुका है। शादी के दो साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया था, लेकिन कानूनी प्रक्रिया पूरी होने में समय लगा। तलाक की खबर आते ही सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया।
धनश्री के क्रिप्टिक मैसेज ने बढ़ाई हलचल
तलाक के दिन धनश्री वर्मा ने एक नया म्यूजिक वीडियो ‘देखा जी देखा मैंने’ रिलीज किया, जो एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर और टॉक्सिक रिलेशनशिप पर बेस्ड है। गाने की रिलीज की टाइमिंग और इसके लिरिक्स ने फैंस को सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्या ये उनकी असल जिंदगी से प्रेरित है? गाने में अभिनेता इश्वाक सिंह नजर आए, जो अपनी पत्नी से बेवफाई कर रहे हैं।धनश्री वर्मा का क्रिप्टिक पोस्ट
धनश्री वर्मा ने अपने गाने को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- अब 'देखा जी देखा जी' गाने को वो बातें कहने दीजिए जो आप खुलकर नहीं कह सकते। धनश्री के इस पोस्ट के बाद अब हर कोई यही कयास लगाने में लगा हुआ है कि क्या धनश्री सीधा-सीधा चहल की बेवफाई की ओर इशारा कर रही हैं, या फिर ये महज एक इत्तिफाक है।सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
धनश्री ने गाने से जुड़ी एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा, 'एक ऐसा गाना जो आपकी अनकही बातों को बयां करता है।' उनके इस पोस्ट के बाद कई लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि क्या वो इस गाने के जरिए अपनी शादीशुदा जिंदगी के संघर्ष को उजागर कर रही हैं? कुछ फैंस ने उन्हें सपोर्ट किया, तो कुछ ने ट्रोल करना शुरू कर दिया।चहल की 'स्पेशल' टी-शर्ट
जहां धनश्री के म्यूजिक वीडियो ने सुर्खियां बटोरीं, वहीं तलाक के दिन युजवेंद्र चहल को एक खास टी-शर्ट पहने देखा गया, जिस पर लिखा था, 'बी योर ओन शुगर डैडी।' इस टी-शर्ट के संदेश को लेकर भी सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई। कई लोगों ने इसे उनके मूड का संकेत बताया, जबकि कुछ ने इसे महज एक इत्तेफाक माना।दोनों का तलाक हुआ ऑफिशियल
कानूनी प्रक्रिया के तहत दोनों की शादी को आधिकारिक रूप से खत्म कर दिया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तलाक के सेटलमेंट के तहत धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये एलिमनी के रूप में मिले हैं। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी इस मुद्दे पर कोई बयान नहीं दिया है। यह भी पढ़ें: रिलीज से पहले सलमान की ‘सिकंदर’ को ईद का तोहफा, बोर्ड की तरफ से मिली हरी झंडी---विज्ञापन---
---विज्ञापन---