TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

दुबई एयरपोर्ट पर घंटों इंतजार के बाद घर लौटे विनीत कुमार सिंह, एक्टर ने कहा- ‘कुछ पता नहीं था’

अभिनेता विनीत कुमार सिंह मध्य पूर्व में हवाई रास्तों के बंद होने के दौरान दुबई में थे, लेकिन सुरक्षित मुंबई लौट आए। उन्होंने एमिरेट्स एयरलाइंस और दुबई एयरपोर्ट स्टाफ की तारीफ भी की।

Photo Credit- News 24
एक्टर विनीत कुमार सिंह, उस समय दुबई में थे जब मध्य पूर्व में कुछ जगहों पर हवाई रास्ते बंद करने की खबर आई थी, लेकिन अब सही-सलामत मुंबई लौट आए हैं। उन्होंने न्यूज18 से बातचीत में बताया कि सोमवार रात करीब 10 बजे तक उन्हें कोई जानकारी नहीं थी क्योंकि वो दुबई एयरपोर्ट पर अपनी फ्लाइट के लिए इंतजार कर रहे थे, लेकिन जैसे ही बोर्डिंग शुरू हुई उन्हें राहत मिली, हालांकि फ्लाइट थोड़ी देर से चली।

दुबई से लौटे विनीत कुमार सिंह

मुंबई पहुंचने के बाद विनीत ने बताया कि करीब 10 बजे तक कुछ पता नहीं था, लेकिन फिर खबर आई कि बोर्डिंग शुरू हो गई है। फ्लाइट थोड़ी देर से टेक ऑफ हुई लेकिन सफर ठीक-ठाक रहा। एमिरेट्स एयरलाइंस और दुबई एयरपोर्ट के स्टाफ ने बहुत मदद की। विनीत मंगलवार सुबह लगभग 3:45 बजे मुंबई पहुंचे। उन्होंने फ्लाइट के दौरान एयरलाइंस और एयरपोर्ट स्टाफ के काम की तारीफ की। उनकी फ्लाइट सोमवार रात 9:40 बजे दुबई से रवाना होनी थी।

मध्य पूर्व में हवाई रास्तों के बंद होने की क्या है वजह?

सोमवार को ईरान ने कतर में अमेरिकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए छह मिसाइलें दागीं। खतरे को देखते हुए कतर ने एहतियात के तौर पर अपना एयरस्पेस कुछ समय के लिए बंद कर दिया। इसी तरह बहरीन और कुवैत ने भी अपने-अपने हवाई रास्ते अस्थायी रूप से बंद कर दिए।

विनीत कुमार सिंह के करियर के बारे में

विनीत ने 2002 में फिल्म पिताह से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने छावा, मुक्काबाज, बॉम्बे टॉकीज और गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी फिल्मों में काम किया। इसके अलावा अग्ली और दास देव में उनके अभिनय की भी काफी तारीफ हुई।  ये भी पढ़ें- KL Rahul के शतक पर Athiya Shetty ने लिखा इमोशनल पोस्ट, Suniel Shetty बोले- ‘दामाद पर है गर्व है’


Topics:

---विज्ञापन---