विक्रांत मैसी का हालिया पोस्ट उनके फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज था। पोस्ट में विक्रांत ने लिखा, 'पिछले कुछ साल शानदार रहे हैं। आप सभी के समर्थन के लिए दिल से धन्यवाद। अब समय है खुद को रीसेट करने का। 2025 में आपसे आखिरी बार मिलूंगा, जब तक सही समय नहीं आता। दो आखिरी फिल्में और अनगिनत यादें। सब कुछ देने के लिए शुक्रिया। हमेशा आभारी रहूंगा।' इस पोस्ट को पढ़कर उनके फैंस काफी हैरान हो गए हैं और अब वो समझ नहीं पा रहे हैं कि विक्रांत ने एक्टिंग से ब्रेक लेने का फैसला क्यों किया। हालांकि पोस्ट में ही उन्होंने परिवार को ज्यादा समय देने की बात कही है।