बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक विक्रम भट्ट ने हाल ही में अपने स्वास्थ्य को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि उन्हें सामंथा रूथ प्रभु की बीमारी मायोसिटिस से मिलती-जुलती एक बीमारी है। इसके साथ ही उन्होंने दीपिका पादुकोण की सराहना करते हुए कहा कि वो मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने में अहम भूमिका निभा रही हैं। विक्रम भट्ट ने क्या खुलासा किया है, चलिए आपको बताते हैं।
दीपिका और सामंथा को कहा थैंक्यू
विक्रम भट्ट ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में बताया कि बड़े सितारे जब मानसिक और शारीरिक बीमारियों पर खुलकर बात करते हैं, तो ये समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाता है। उन्होंने कहा, 'दीपिका पादुकोण उन पहली अभिनेत्रियों में से थीं, जिन्होंने अपने डिप्रेशन के बारे में खुलकर बात की। इसी तरह सामंथा रूथ प्रभु ने मायोसिटिस के बारे में जानकारी शेयर कर लोगों को जागरूक किया। ये बहुत जरूरी है कि लोग अपनी समस्याओं को शेयर करें, ताकि दूसरों को भी इससे उबरने की हिम्मत मिले।'सोशल मीडिया बना तनाव की वजह?
विक्रम भट्ट ने युवाओं में बढ़ती चिंता और आत्महत्या की घटनाओं पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि आज के दौर में सोशल मीडिया युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डाल रहा है। उन्होंने कहा, 'आजकल का युवा अपनी तुलना सोशल मीडिया पर दूसरों से करने लगा है। ये तुलना आर्थिक स्थिति और जीवनशैली को लेकर होती है, जिससे उनमें हीन भावना पनपने लगती है।" उन्होंने माता-पिता से अपील की कि वो अपने बच्चों की सोशल मीडिया गतिविधियों पर ध्यान दें और अगर वे कोई बदलाव देखें, जैसे कि बहुत ज्यादा सुस्ती, अकेलापन, सोने और खाने की आदतों में बदलाव, तो तुरंत सतर्क हो जाएं।क्या है मायोसिटिस?
अपनी फिल्म पर भी की चर्चा
विक्रम भट्ट इन दिनों अपनी आने वाली थ्रिलर फिल्म 'तुमको मेरी कसम' के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म में अनुपम खेर, ईशा देओल और इश्वाक सिंह मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म के जरिए ईशा देओल लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। ये फिल्म 21 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह भी पढ़ें: पीआर स्टंट या सच में हुआ ब्रेकअप? अंकित-प्रियंका के अलग होने पर ये कैसी चर्चा?---विज्ञापन---
---विज्ञापन---