Vikram Bhatt: फिल्म डायरेक्टर विक्रम भट्ट लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं. विक्रम इन दिनों कानूनी पचड़े में फंसे हुए हैं और उन पर 30 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का केस दर्ज है. इस बीच अब मामले में नया मोड़ आया है. इस बीच उदयपुर पुलिस ने मुंबई से विक्रम के को-प्रोड्यूसर मेहबूब अंसारी और वेंडर संदीप त्रिभोवन को गिरफ्तार किया है.
विक्रम भट्ट के को-प्रोड्यूसर
उदयपुर पुलिस ने 30 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में मुंबई से दो लोगों को अरेस्ट किया है. पुलिस ने जिन दोनों लोगों को अरेस्ट किया है वो विक्रम भट्ट के को-प्रोड्यूसर हैं. बता दें कि इस मामले को लेकर भूपालपुरा थाने में एफआईआर दर्ज थी और इसी के आधार पर इन दोनों को अरेस्ट किया गया है. गौरतलब है कि इस पूरे मामले की शिकायत उदयपुर के मशहूर इंदिरा आईवीएफ के डॉ. अजय मुर्डिया ने भूपालपुरा थाने में करवाई है.
---विज्ञापन---
पुलिस कर रही जांच
अपनी शिकायत में डॉक्टर ने बॉलीवुड डायरेक्टर विक्रम भट्ट और उनके साथियों ने इंदिरा एंटरटेनमेंट के नाम से करीब 30 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कराई थी और जांच के बाद अब दो लोगों को अरेस्ट किया है. इतना ही नहीं बल्कि इस मामले पर दयपुर सिटी (ईस्ट) डीएसपी छगन पुरोहित ने जानकारी देते हुए कहा कि शुरुआती जांच में फर्जी बिलों के जरिए रुपये हड़पने का मामला सामने आया है.
---विज्ञापन---
कई और लोग हो सकते हैं अरेस्ट
इसी के बाद इन दोनों लोगों को अरेस्ट किया गया है. डीएसपी ने आगे कहा कि मामले की गहन जांच चल रही है और फर्जी बिलों और पेमेंट के पूरे नेटवर्क को खंगाला जा रहा है. इस मामले में आगे भी कई लोग अरेस्ट हो सकते हैं. हालांकि, अब देखने वाली बात होगी कि इस मामले में क्या नया अपडेट सामने आता है? और पुलिस के हाथ और क्या नए सबूत और जानकारी लगती हैं. गौरतलब है कि इस तरह की धोखाधड़ी के मामले में एक दो नहीं बल्कि कई लोगों के नाम सामने आते हैं.
यह भी पढ़ें- फरहान अख्तर की फिल्म का नाम 120 Bahadur ही क्यों, क्या बोले एक्टर?