TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Vicky Kaushal निभाएंगे गुरु दत्त की भूमिका? Biopic को लेकर चर्चाएं तेज

विक्की कौशल जल्द ही गुरुदत्त की बायोपिक में नजर आ सकते हैं। अल्ट्रा मीडिया एंड एंटरटेनमेंट ग्रुप उनके जीवन पर फिल्म बनाने की योजना बना रहा है।

बॉलीवुड के शानदार एक्टर्स में से एक विक्की कौशल ने हर बार अपने शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है। उन्होंने जो भी रोल किए हैं, उन्हें पूरी सच्चाई और मेहनत के साथ निभाया है। उनकी हाल की फिल्म ‘छावा’ में उनके काम को बहुत सराहा गया और अब फैंस को उनके अगले प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार है। मिड-डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब विक्की मशहूर फिल्ममेकर गुरुदत्त का किरदार निभा सकते हैं। अल्ट्रा मीडिया एंड एंटरटेनमेंट ग्रुप के पास गुरु दत्त की फिल्मों के राइट्स हैं और वो उनकी फिल्मों को वेब सीरीज के रूप में बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। इसके साथ ही वे उनके जीवन पर एक बायोपिक फिल्म बनाने पर भी विचार कर रहे हैं।

अल्ट्रा के सीओओ ने क्या कहा?

अल्ट्रा के सीओओ और डायरेक्टर रजत अग्रवाल ने बताया, "बायोपिक बनाना थोड़ा मुश्किल होता है क्योंकि इसमें किसी व्यक्ति की जिंदगी और उसकी उपलब्धियों को सही तरह से दिखाना होता है। हम ऐसे किसी प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के साथ काम करना चाहेंगे जो गुरुदत्त जी के काम और लाइफ से जुड़ाव महसूस करता हो। मैंने दो बड़े डायरेक्टर्स से बात की है जो उनकी फिल्मों को वेब सीरीज के तौर पर फिर से बनाना चाहते हैं और उनके जीवन पर फिल्म बनाने में भी दिलचस्पी रखते हैं। जैसे ही कुछ पक्का होगा, हम सबको बताएंगे। हम उनके परिवार से भी लगातार संपर्क में हैं।"

"विक्की कौशल निभा सकते हैं गुरुदत्त की भूमिका"

जब उनसे पूछा गया कि उनके हिसाब से इस बायोपिक के लिए कौन-सा एक्टर सही रहेगा, तो उन्होंने कहा, "एक नाम लेना मुश्किल है क्योंकि आजकल बहुत सारे टैलेंटेड एक्टर हैं, लेकिन मुझे लगता है कि विक्की कौशल गुरुदत्त जी की भूमिका को बहुत अच्छे से निभा सकते हैं।" स्टूडियो गुरुदत्त की 100वीं जयंती के मौके पर उन्हें खास अंदाज में श्रद्धांजलि देने की तैयारी भी कर रहा है, जो 9 जुलाई 2025 को होगी। "हमने उनकी सभी फिल्मों को फिर से पुराने ब्लैक एंड व्हाइट अंदाज में तैयार किया है ताकि लोग वही पुरानी यादें और एहसास फिर से महसूस कर सकें। हम कुछ गानों को रंगीन करने की भी सोच रहे हैं ताकि देखें लोगों को कैसा लगता है।अगर विक्की कौशल को गुरुदत्त की बायोपिक में काम करने का मौका मिलता है, तो यह उनके करियर में एक बहुत बड़ा और खास मौका साबित हो सकता है। ये भी पढ़ें-  ये हैं भारत के सबसे ज्यादा कमाने वाला म्यूजिशियन, एआर रहमान, अरिजीत सिंह को भी छोड़ा पीछे


Topics:

---विज्ञापन---