Varun Dhawan Movie Baby John Flop Reasons: वरुण धवन, वामिका गब्बी और कीर्ति सुरेश जैसे स्टार्स से सजी फिल्म 'बेबी जॉन' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए अब 9 दिन हो चुके हैं। इस फिल्म से निर्माताओं को बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। ये फिल्म पहले दिन से ही दर्शकों का ध्यान खींचने में संघर्ष कर रही है। हर गुजरते दिन के साथ फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिल रही है। चलिए आपको बताते हैं फिल्म आखिर फ्लॉप क्यों हुई?
फिल्म ने अब तक कमाए 36 करोड़
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक 'बेबी जॉन' ने अपनी रिलीज के 9वें दिन यानी पहले गुरुवार को 1 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 36.40 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। फिल्म ने फैंस को काफी निराश किया है।
फिल्म की स्लो स्टोरीलाइन
वरुण धवन की फिल्म की स्टोरीलाइन काफी स्लो लगती हैं। तीन सितारों से सजी ये फिल्म शुरुआत से ही काफी कन्फ्यूजिंग लगती है। एक्शन से भरी इस फिल्म को देखने में काफी ज्यादा दिमाग खर्च करना पड़ता है।
डायरेक्शन में कुछ खास नहीं
एटली की इस मूवी के डायरेक्शन में कुछ खास कमाल देखने को नहीं मिला है। फिल्म का डायरेक्शन थोड़ा और बेहतर तरीके से हो सकता था। फिल्म में एक्टर्स ने काम बेहतरीन किया है लेकिन वो फिल्म को हिट कराने के लिए काफी नहीं है।