Celebrity MasterChef Elimination: सोनी लिव का कुकिंग रियलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ दिन पर दिन काफी मजेदार होता जा रहा है। पिछले हफ्ते एक्ट्रेस आयशा जुल्का को एलिमिनेट होना पड़ा था। अब खबर है कि एक और सेलिब्रिटी को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। जाहिर है कि कुछ दिनों से चर्चा है कि शो की स्ट्रॉन्ग सेलिब्रिटी कुक दीपिका कक्कड़ ने बीच में शो को छोड़ दिया है। ये बात अलग है कि एपिसोड में उनकी जर्नी अभी भी दिखाई जा रही है। उनके पहले एक मजबूत सेलिब्रिटी के एविक्शन की खबर सामने आ रही है।
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में फिटनेस चैलेंज
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिल रहा है कि सेलिब्रिटी कुक्स को नए-नए कुकिंग चैलेंज दिए जा रहे हैं। शो से जुड़ा लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है, जिसमें देखने को मिला है कि अपकमिंग एपिसोड में सेलिब्रिटीज को कुकिंग के साथ फिटनेस चैलेंज दिया गया है। तीनों जज फराह खान, शेफ विकास खन्ना और शेफ रणवीर बरार ने सेलिब्रिटी कुक्स को पार्टनर में विभाजित किया और चैलेंज की शुरुआत हुई।
किसके एलिमिनेशन की चर्चा?
प्रोमो में यह भी दिखाया गया है कि पार्टनर चैलेंज में एक को कुकिंग करनी है, जबकि दूसरे पार्टनर को साइकिलिंग करनी है। जितनी देर वह साइकिलिंग करेगा उतनी देर ही गैस जलेगी। प्रोमो के आखिरी में उषा नाडकर्णी उर्फ उषा ताई को रोते हुए दिखाया गया है। जूम की रिपोर्ट के मुताबिक, उषा ताई सेलिब्रिटी मास्टरशेफ से बाहर हो गई हैं।
यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef: Archana Gautam की चूक से शेफ विकास हुए चोटिल, भड़की फराह खान!
यूजर्स भी दे रहे हैं रिएक्शन
उधर, उषा नाडकर्णी के एलिमिनेशन की खबर पर सोशल मीडिया यूजर्स भी रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'उषा ताई को मिलाकर 7 सेलिब्रिटी थे, जबकि उनके बाद 6 बचे हैं। फिनाले की अफवाह शायद सच है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'दिन का सबसे अच्छा पल, लव यू उषा ताई।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'उषा ताई आप बहुत अच्छी हो।'
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ से वाकई उषा नाडकर्णी एलिमिनेट हो गई हैं या नहीं इसका पता खैर एपिसोड टेलीकास्ट होने के बाद ही चलेगा। फिलहाल आपको बता दें कि लेटेस्ट एपिसोड में सबसे खराब डिश बनाने के लिए अर्चना गौतम को ब्लैक एप्रन मिल चुका है। अब देखना होगा कि अगला नंबर किसका है, जो ब्लैक एप्रन चैलेंज में जाएगा।