Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Urvashi Rautela की टीम ने उत्तराखंड मंदिर विवाद पर जारी किया बयान, बताया क्या था एक्ट्रेस का मतलब?

उर्वशी रौतेला ने उर्वशी मंदिर को लेकर जो बयान दिया था, उस पर बढ़ता विवाद देख एक्ट्रेस की टीम ने स्टेटमेंट जारी किया है। इसमें लोगों को ही जिम्मेदार ठहराया गया है।

Urvashi Rautela File Photo
पॉपुलर एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में जो कुछ कहा है, उसके बाद उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। उर्वशी का एक क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो उत्तराखंड के उर्वशी मंदिर की बात कर रही हैं। अब सोशल मीडिया यूजर्स और सेलिब्रिटीज ने उर्वशी रौतेला को फटकार लगाना शुरू कर दिया है। एक्ट्रेस ने इस बात का दावा किया है कि वो मंदिर उनका है और लोग वहां एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की पूजा करते हैं।

उर्वशी रौतेला के मंदिर वाले बयान पर आया यू टर्न

अब इस बढ़ती कंट्रोवर्सी के बीच एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की टीम ने एक ऑफिशियल बयान जारी किया है। एक्ट्रेस की टीम ने अब सफाई देते हुए बताया है कि उर्वशी रौतेला ने क्या कहा था? और उनकी बातों का किस तरह से गलत मतलब निकाला गया है। उर्वशी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट शेयर किया है। इसमें उनकी टीम की तरफ से क्लेरिफिकेशन दी गई है। चलिए जानते हैं एक्ट्रेस की टीम का अब क्या कहना है?

लोगों पर ही उर्वशी रौतेला की टीम ने लगाया आरोप

इस नोट में लिखा है, 'उर्वशी रौतेला ने बोला कि उत्तराखंड में मेरे नाम का मंदिर है, न कि उर्वशी रौतेला का मंदिर है। अब लोग ढंग से बातों को सुनते भी नहीं हैं, सिर्फ 'उर्वशी' सुनकर या 'मंदिर' सुनकर उन्होंने इस बात का अंदाजा लगा लिया कि लोग उर्वशी रौतेला की पूजा करते हैं। इस वीडियो को ढंग से सुनें और तब बोलें। उर्वशी ने बोला हां, दिल्ली यूनिवर्सिटी में 'दमदमी माई' बना करके पूजा की गई थी। उसका न्यूज आर्टिकल भी है।' [caption id="attachment_1157029" align="aligncenter" ] Urvashi Rautela[/caption] यह भी पढ़ें: हॉन्टेड होटल में उड़ने लगा Sambhavna Seth का बेड, रोते हुए भागीं; Johnny Lever ने किया चमत्कार

कानूनी कार्यवाही की दी धमकी

उर्वशी रौतेला की टीम ने आगे धमकी देते हुए लिखा है, 'जिन लोगों ने उर्वशी रौतेला के बयान पर उलझन भरी बातें कीं, उन पर कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए। ये जरूरी है कि किसी भी व्यक्ति के खिलाफ निराधार आरोप लगाने और उनके लिए अपमानजनक टिप्पणियां करने से पहले तथ्यों की सही जांच हो। समाज में सभी को एक-दूसरे के प्रति सम्मान और समझ के साथ पेश आना चाहिए, ताकि सभी के अधिकारों की सुरक्षा हो सके।'


Topics:

---विज्ञापन---