Urfi Javed Death Threats: जावेद अपने अतरंगी फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। वह हमेशा अपने लुक्स और ड्रेस को लेकर जमकर ट्रोल होती हैं। लेकिन फिलहाल उर्फी जावेद को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। हाल ही में उर्फी ने हैलोवीन डे पर अक्षय कुमार की फिल्म भूल-भुलैया के छोटा पंडित का लुक अपनाया था। इस लुक को कॉपी करना उर्फी जावेद को भारी पड़ गया है। इसको लेकर उर्फी जावेद को जान से मारने की धमकी (Urfi Javed Death Threats) मिली है। इस बात की जानकारी उर्फी ने खुद अपने सोशल मीडिया पर दी है।
यह भी पढ़ें: 2023 में इन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर की छप्परफाड़ कमाई, List में कई बड़ी मूवीज के नाम शामिलऐसा है लुक
बता दें कि हाल ही में उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह कॉमिक लुक में नजर आ रही हैं। तस्वीरों में उर्फी ने राजपाल यादव के छोटा पंडित लुक को कॉपी किया है। जिसमें उर्फी बॉडी फिटेड हाईनेक टॉप के साथ ऑरेंड कलर की धोती पहनी हुई है। इसके साथ उन्होंने गले में गेंदा के फूलों की माला पहनी है और कान पर अगरबत्ती लगा रखी है, जिससे धुआं भी निकल रहा है।
एक्स पर शेयर किए स्क्रीनशॉट
आपको बता दें कि एक शख्स ने उर्फी जावेद को मेल करके जान से मारने की धमकी दी है। उस शख्स ने मेल पर लिखा है- जो तुमने वीडियो अपलोड किया है उसे डिलीट कर, नहीं तो जान से मारने में टाइम नहीं लगेगा। वहीं एक और शख्स ने मेल करते हुए लिखा है- हमारे हिंदू धर्म को बदनाम कर रही है उर्फी जावेद। इसे तो बीच चौराहे पर गोली मारेंगे। उर्फी ने इसकी फोटोज एक्स (ट्विटर) पर इसके स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं।
वीडियो शेयर कर उर्फी ने कही थी यह बात
बता दें कि उर्फी जावेद ने अपने इस वीडियो को शेयर कर लिखा था, 'मुझे उम्मीद है कि हर कोई जानता है कि छोटा पंडित भूल भुलैया का एक कैरेक्टर है। बहुत बढ़िया से हैलोवीन पार्टी के लिए तैयार हुई थी लेकिन जा नहीं पाई तो सोचा वीडियो ही डाल दूं!'