मशहूर टीवी एक्ट्रेस Kavita Chaudhary का हुआ निधन, ‘उड़ान’ से बनाई थी पहचान
'उड़ान' की लीड एक्ट्रेस का निधन
Kavita Chaudhary Passed Away: टीवी की एक मशहूर एक्ट्रेस के निधन की दुखद खबर सामने आई है। पॉपुलट टीवी शो 'उड़ान' (Udaan) से घर-घर में पहचान बनाने वालीं एक मशहूर अदाकारा अब हमारे बीच नहीं रहीं। उन्होंने अब इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। 'उड़ान' की लीड एक्ट्रेस की अब मृत्यु हो गई है। कविता चौधरी (Kavita Chaudhary) का अचानक यूं दुनिया से चले जाना अब फैंस की आंखें भिगो गया है। कविता चौधरी को लोगों ने खूब पसंद किया है। उन्होंने दूरदर्शन के पॉपुलर शो 'उड़ान' में आईपीएस अफसर कल्याणी सिंह का रोल प्ले कर इंडस्ट्री में फेम और लोगों के दिलों में अपने लिए खास जगह बनाई थी। लेकिन अब इस खबर से फैंस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
यह भी पढ़ें: Sonu Sood ने पाकिस्तानी से लिए पैसे? सोशल मीडिया पर तस्वीरों से खुला राज
क्या है एक्ट्रेस की मौत का कारण?
बता दें, कविता चौधरी के निधन की वजह हार्ट अटैक है ऐसा कहा जा रहा है। यानी 67 साल की उम्र में कविता चौधरी ने दिल का दौरा पड़ने की वजह से जिंदगी का साथ छोड़ दिया है। अब एक्ट्रेस के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (National School Of Drama) के दोस्त और एक्टर अनंग देसाई (Anang Desai) ने इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने मीडिया को बताया है कि कविता चौधरी कल रात को ही इस दुनिया को अलविदा कहकर चली गई थीं। इतना ही नहीं एक्ट्रेस के भतीजे अजय सयाल ने एक्ट्रेस की सेहत को लेकर कई खुलासे किए हैं।
हॉस्पिटल में तोड़ा कविता चौधरी ने दम
अजय सयाल ने अपने बयान में मीडिया को बताया है कि कविता चौधरी बीते तीन-चार दिनों से अमृतसर के पार्वती देवी हॉस्पिटल में एडमिट थीं। उनका वहां इलाज चल रहा था लेकिन कल रात 8:30 बजे अमृतसर के उसी अस्पताल में एक्ट्रेस ने अपनी अंतिम सांस ली। दरअसल, एक्ट्रेस कई सालों से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से पीड़ित थीं और उनका इलाज भी चल रहा था। लेकिन भगवान को शायद कुछ और ही मंजूर था। अब कविता चौधरी के अंतिम संस्कार को लेकर भी अहम जानकारी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कविता चौधरी का अंतिम संस्कार अमृतसर में ही किया जाएगा। अब ये खबर सुनकर फैंस भी मायूस हो गए हैं। सभी लोग एक्ट्रेस को दुखी मन से श्रद्धांजलि देते हुए नजर आ रहे हैं।
अपनी बहन की रियल लाइफ स्टोरी पर बनाया था शो
बता दें, उनका शो 'उड़ान' साल 1989 में आया था। इस शो में कविता चौधरी ने सिर्फ एक्टिंग ही नहीं की थी बल्कि वो ये शो लिखने से लेकर इसके डायरेक्शन में भी शामिल थीं। दरअसल, ये शो एक्ट्रेस की सगी बहन Kanchan Chaudhary Bhattacharya की रियल लाइफ स्टोरी से इंस्पायर्ड था, जो किरण बेदी (Kiran Bedi) के बाद दूसरी IPS अफसर के रूप में सामने आई थीं। इस शो में काम कर कविता लोगों के लिए महिला सशक्तिकरण का एक मजबूत उदहारण बन गई थीं। इसके अलावा उन्हें पॉपुलर सर्फ ऐड के लिए भी जाना जाता है, जिसमें वो ललिता जी के किरदार में नजर आई थीं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.