किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखें तुम्बाड?
राही अनिल बर्वे द्वारा निर्देशित ये फिल्म अब अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है। फिल्म को तीन भाषाओं में स्ट्रीम किया गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा दर्शक इसका आनंद उठा सकें। तुम्बाड एक पीरियड लोक हॉरर फिल्म है, जो 20वीं सदी के खजाने की खोज में लगे एक व्यक्ति की कहानी पर आधारित है। इस फिल्म में सोहम शाह ने मुख्य भूमिका निभाई है, जो विनायक राव नामक किरदार के रूप में नजर आते हैं। फिल्म का कहानी केंद्र महाराष्ट्र के तुम्बाड गांव पर आधारित है, जहां विनायक राव एक खजाने की खोज में निकलता है।
---विज्ञापन---
तुम्बाड की स्टारकास्ट कास्ट
इस फिल्म में सोहम शाह के साथ मोहम्मद समद ने पांडुरंग विनायक का किरदार निभाया है। इनके अलावा ज्योति मालशे, अनीता दाते-केलकर, रोंजिनी चक्रवर्ती, दीपक दामले, हर्ष के, रुद्र सोनी और माधव हरि जोशी जैसे कई प्रमुख कलाकार भी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। हर एक कलाकार ने अपनी भूमिका को बेहतरीन तरीके से निभाया है, जो दर्शकों को फिल्म के हर एक पल में बांधे रखता है।
---विज्ञापन---
तुम्बाड 2 का ऑफिशियल अनाउंसमेंट
तुम्बाड ने अपनी रिलीज के बाद जिस तरह से सफलता पाई, वो एक अलग ही कहानी है। फिल्म को लेकर दर्शकों में दीवानगी बढ़ी और इसने फिल्म निर्माताओं को भविष्य में इस कहानी को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। 14 सितंबर 2024 को सोहम शाह ने इंस्टाग्राम पर तुम्बाड 2 का आधिकारिक ऐलान किया। एक वीडियो क्लिप में पांडुरंग राव का किरदार रोते हुए दिखाई देता है और बैकग्राउंड में एक वॉयसओवर सुनाई देता है, 'समय का पहिया गोल है, जो बीत गया वो फिर लौट के आएगा।' इस वीडियो के साथ एक दिलचस्प कैप्शन भी था- #TUMBBAD2. प्रलय आएगी। इस अनाउंसमेंट के बाद दर्शकों के बीच इस फिल्म के सीक्वल को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Chhaava के तूफान में बह गई Mere Husband Ki Biwi, बॉक्स ऑफिस पर पहले वीकेंड में कमाए सिर्फ इतने करोड़!