TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

क्या समय रैना के शो पर लगेगा बैन? AICWA ने अमित शाह और अश्विनी वैष्णव को लिखा लेटर

Samay Raina: स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना और उनके शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' को लेकर शुरू हुआ विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस में शिकायत और सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के बाद अब इस शो को बैन करने की मांग उठ रही है।

समय रैना।
Samay Raina India's Got Latent Controversy: स्टैंडअप कॉमेडियन और यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' से चर्चित हुए समय रैना की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। 'इंडियाज गॉट लेटेंट' से जुड़ा विवाद गहराता जा रहा है। शो के हाल के एपिसोड में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की अश्लील टिप्पणी के बाद अलग-अलग राज्यों में 'इंडियाज गॉट लेटेंट' से जुड़े लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, महाराष्ट्र साइबर सेल इस मामले की जांच कर रहा है।

क्या कहा साइवबर सेल ने?

साइबर सेल ने कहा है कि हम शो के सभी 18 एपिसोड्स की जांच कर रहे हैं। इन 18 एपिसोड्स में जितने लोग जज के रूप में शामिल हुए थे और जितने लोगों ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही शो में ऑडियंस के रूप में आए लोगों के बयान गवाह के तौर पर दर्ज किए जाएंगे। महाराष्ट्र साइबर सेल ने यूट्यूब को एक पत्र लिखा है और कहा है कि इस शो के सभी एपिसोड्स, जिनमें अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है, उन्हें डिलीट किया जाए।

इंडियाज गॉट लेटेंट के खिलाफ FIR दर्ज

महाराष्ट्र साइबर सेल ने मंगलवार को इंडियाज गॉट लेटेंट के खिलाफ FIR दर्ज की थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शो में अब तक भाग लेने वाले करीब 30 गेस्ट को समन भेजे गए हैं। साइबर सेल ने रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahabadia) की विवादास्पद टिप्पणियों के बाद स्वतः संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज की है।

समय रैना ने पेश होने के लिए मांगा समय

समय रैना के वकीलों ने मुंबई पुलिस के सामने पेश होने के लिए समय मांगा है। रैना के वकीलों ने मुंबई पुलिस को बताया कि समय रैना इस वक्त अमेरिका दौरे पर हैं और वे 17 मार्च को मुंबई लौटेंगे। मुंबई पुलिस ने रैना की टीम से साफ कहा है कि पुलिस जांच इतने दिनों तक नहीं रुक सकती, इसलिए रैना को जांच शुरू होने के दिन से 14 दिनों के अंदर पुलिस के सामने पेश होना होगा। खार पुलिस ने इस मामले में अब तक 6 लोगों के बयान दर्ज किए हैं। इसमें शो में जज रहे आशीष चंचलानी, अपूर्व मखीजा के साथ ही जिस स्टूडियो में शो हुआ उसके मालिक बलराज घई के अलावा शो से जुड़े 3 तकनीकी लोग शामिल हैं। रणवीर अल्लाहबादिया की टीम ने पुलिस से कहा है कि वे आज अपना बयान दर्ज कराने आ सकते हैं।

अपूर्व मखीजा और आशीष चंचलानी ने पुलिस को दिया बयान

मुंबई पुलिस के मुताबिक, 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के जज और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा और यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा है कि यह शो स्क्रिप्टेड नहीं है। शो में जजों और प्रतिभागियों को खुलकर बात करने के लिए कहा जाता है। इंडियाज गॉट लैटेंट शो में जजों को कोई पेमेंट नहीं किया जाता है। हालांकि, जजों को शो का कंटेंट अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की आजादी होती है। इस शो में बतौर दर्शक हिस्सा लेने के लिए टिकट खरीदना पड़ता है और टिकट बिक्री से जो पैसे आते हैं, वो शो के विजेता को दिए जाते हैं।  

AICWA ने अमित शाह और अश्विनी वैष्णव को लिखी चिट्ठी

इतना ही नहीं पुलिस में शिकायत और सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के बाद अब इस शो को बैन करने की मांग उठ रही है। ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव को लेटर लिखा है। लेटर में समय रैना के शो पर बैन की मांग की गई है।

समय रैना के शो को बैन करने की मांग 

AICWA ने अमित शाह को लिखे लेटर में कहा, 'समय रैना के यूट्यूब शो इंडियाज गॉट लेटेंट, जिसके जज रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा मखीजा, जसप्रीत सिंह और आशीष चंचलानी समेत अन्य हैं। इसमें प्रमोट किए गए असभ्य और अश्लील कंटेंट की ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन निंदा करता है। शो के होस्ट और जजों ने सभी नैतिक सीमाओं को भद्दी भाषा और माता-पिता संग परिवार के खिलाफ कमेंट कर लांघ दिया है। ये हमारे सभ्य समाज में स्वीकार नहीं है।' लेटर में आगे लिखा गया है, 'ये 'टैलेंट शो' असल में पैसा कमाने की घटिया स्कीम है, जिसे स्टैंड-अप कॉमेडी का नाम दिया गया है। ये अभद्र कंटेंट का इस्तेमाल कर यूट्यूब पर अपने सब्सक्राइबर्स बढ़ाने, व्यूज पाने और विवादों के जरिए फेम पाने की कोशिश कर रहे हैं। रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना, अपूर्वा मखीजा, जसप्रीत सिंह, आशीष और शो से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ एक क्रिमिनल FIR दर्ज की जानी चाहिए।'

कौन हैं समय रैना?

समय रैना एक भारतीय स्टैंडअप कॉमेडियन और यूट्यूबर हैं। रैना का जन्म 28 अक्टूबर 1997 को जम्मू में हुआ था। उन्होंने पुणे के पीवीजी इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज से प्रिंटिंग इंजीनियरिंग में डिग्री ली है। कॉमेडी के अलावा समय रैना शतरंज के खेल में भी महारथ हासिल कर चुके हैं। उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान यूट्यूब पर चेस के बड़े खिलाड़ियों के साथ खेलकर लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए काफी लोकप्रियता हासिल की थी। इसके अलावा, साल 2019 में फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो के स्टैंडअप कॉमेडी शो 'कॉमिकस्तान सीजन-2' के को-विनर के तौर पर समय रैना ने अपनी असली पहचान बनाई। इसके बाद लगातार स्टैंडअप कॉमेडी शो के जरिए समय रैना लोगों को एंटरटेन करते आ रहे हैं। हालांकि, इंडियाज गॉट लैटेंट के जरिए उनकी पॉपुलैरिटी काफी बढ़ी। फिलहाल, इस शो के विवाद को लेकर समय रैना चर्चा में हैं।


Topics:

---विज्ञापन---