TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Animal की स्क्रीनिंग पर Ranbir को क्यों घूर रही थीं Triptii Dimri? एक्ट्रेस ने बताया क्या था पूरा मामला

Triptii Dimri On Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धड़ाधड़ कमाई कर रही है। इसी बीच फिल्म में नजर आने वाली तृप्ति डिमरी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान लगातार रणबीर को घूरती नजर आ रही हैं।

Triptii Dimri On Ranbir Kapoor (Image Credit - Social Media)
Triptii Dimri On Ranbir Kapoor: साउथ डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) के निर्देशन में बनी फिल्म 'एनिमल' (Animal) से रातों-रात नेशनल क्रश का टैग अपने नाम करने वाली तृप्ति डिमरी ने फिल्म में 'जोया' का किरदार निभाया था, जिसने फिल्म में 'रणविजय' का किरदार निभाने रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ बोल्ड और इंटिमेट सीन दिए, जिसको लेकर एक्ट्रेस को आलोचना का सामना तो करना पड़ा, लेकिन फिल्म में उनके छोटे से किरदार को खूब पसंद किया गया। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट हो चुकी हैं और 12 दिनों से लगातार कमाई कर रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर तृप्ति का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान का है। वीडियो में तृप्ति अपने सामने रणबीर को लगातार घूरती नजर आ रही हैं। इतना ही इस वीडियो को शेयर करने के साथ यूजर्स कई तरह के कयास लगा रहे हैं। वहीं, इन कयासों के बीच एक्ट्रेस ने ऐसा करने की वजह के बारे में खुलासा किया। हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया कि वो क्यों लगातार रणबीर को देखे जा रही थीं?

Animal की स्क्रीनिंग में रणबीर को क्यों घूर रही थीं तृप्ति

हाल में एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वो फिल्म की स्क्रीनिंग के समय काफी घबराई हुई थी, जिसके बारे में उनके पिता ने भी उनसे फोन पर बात करके पूछा था। इंटरव्यू में तृप्ति ने बताया, 'हम स्क्रीनिंग पर थे और पैपराजी पूरी कास्ट को शूट करना चाहते थे। वे चाहते थे कि 'एनिमल' की पूरी कास्ट एक साथ हो। वहां मौजूद लोग एक दूसरे से बात कर रहे थे। इसी बीच रणबीर ठीक मेरे सामने किसी से बात करने लगे। इसलिए, अगर कोई मेरे सामने किसी से बात कर रहा है, तो जाहिर सी बात है कि आपको ध्यान उस पर ही रहेगा, क्योंकि वो ठीक आपके सामने खड़ा है'। यह भी पढ़ें: Anti-Women के बाद Animal को मिला Anti-Muslim का टैग, फिल्म में क्यों पड़ी ‘मुस्लिम विलेन’ की जरूरत?

स्क्रीनिंग के समय बहुत घबराई हुई थीं Triptii Dimri

वहीं, स्क्रीनिंग के दौरान अपने घबराहट के बारे में बात करते हुए तृप्ति ने बताया, 'उस समय मैं बहुत घबराई हुई थी। अगर आपने नोटिस किया होगा तो मैं बस अपने हाथ मल रही थी। असल में मेरे पापा ने पूरी फुटेज देखने के बाद मुझे फोन किया और पूछा, 'क्या तुम घबराई हुई थी'? मैंने उनसे कहा, 'हां.. लेकिन आपको कैसे पता चला'? उन्होंने कहा, 'तुम अपने हाथ मल रही थी। मुझे पता है, जब आप घबराती हो तो अपने हाथ रगड़ने लगती हो'। इसलिए मैं उस दिन बहुत घबराई हुई थी, क्योंकि पांच साल बाद पहली बार मेरी फिल्म सिनेमाघरों में आ रही थी'।


Topics:

---विज्ञापन---