TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

‘लॉलीपॉप’ से हुए ट्रोल, तो Chaar Log से चर्चाओं में छाए टोनी कक्कड़; गाने में दीपू चंद्रा का जिक्र

Tony Kakkar Chaar Log: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर टोनी कक्कड़ एक बार फिर चर्चाओं में आ गए हैं. सोशल मीडिया पर उनका नया गाना 'चार लोग' ट्रेंड कर रहा है. इस गाने की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है. चलिए आपको भी बताते हैं सिंगर का ये गाना चर्चाओं में क्यों है?

टोनी कक्कड़ का नया गाना हुआ वायरल

Tony Kakkar Chaar Log: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर टोनी कक्कड़ इन दिनों चर्चाओं में छाए हुए हैं. सिंगर को पहले 'कैंडी शॉप लॉलीपॉप' गाने के लिए ट्रोल किया गया था. इस गाने में टोनी कक्कड़ की बहन और मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ के डांस स्टेप्स को लेकर जमकर ट्रोल किया गया था. वहीं अब टोनी कक्कड़ अपने नए गाने 'चार लोग' को लेकर फिर सुर्खियों में आ गए हैं. सोशल मीडिया पर टोनी का ये नया गाना ट्रेंड कर रहा है. इस गाने में टोनी ने बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हुई हिंसा का जिक्र किया है. चलिए आपको भी बताते हैं गाने में और क्या-क्या है?

सोशल मीडिया पर छाया 'चार लोग'

टोनी कक्कड़ अपने नए गाने 'चार लोग' में उन लोगों की बात करते नजर आ रहे हैं जो सोशल मीडिया पर गाने सुनने के लिए तो बेकरार रहते हैं लेकिन असली मुद्दों पर ये लोग चुप रहते हैं. इसके साथ ही टोनी कक्कड़ ने अपने गाने में बांग्लादेश में दीपू चंद्रा दास की मॉब लिंचिंग से हुई हत्या का जिक्र भी किया है. ये ही वजह है कि टोनी कक्कड़ का ये गाना आते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग बन गया है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Sonu Nigam ने ईगो छोड़ लिखा माफीनामा, सिंगर की हालत देख क्या बोले Tony Kakkar?

---विज्ञापन---

गाने के लिरिक्स

टोनी कक्कड़ के चार लोग के लिरिक्स की बात करें तो उन्होंने गाने में दीपू चंद्रा दास का जिक्र करते हुए कहा है, 'दीपू चंद्र दास की कोई बात करें. जिम्मेदार लोगों से सवालात करें. ऐसे धर्म के नाम पर मार काट सही है क्या? हिंदू मुस्लिम न कोई जात पात करें. ऊपरवाला भी देख रहा है, रो रहा है. उसकी दुनिया में क्या क्या हो रहा है.'

'लॉलीपॉप' ट्रोलिंग पर की बात

दीपू चंद्रा की मौत के जिक्र के साथ-साथ उन्होंने अपने 'लॉलीपॉप' गाने के लिए हुई ट्रोलिंग को लेकर भी गाने में बात की है. टोनी ने लिरिक्स के जरिए कहा, 'अश्लीलता की बातों से कुछ होगा नहीं, उसके जान चले गई कोई तो बात करें. तू ऐसा है, तू ऐसा है. तुझसे ये सब जलते हैं. वो खाली है बेकार है. बस बातें ही करते हैं.'

यह भी पढ़ें: Neha Kakkar ने भाई Tony के नाम का बनवाया टैटू, बहन Sonu Kakkar ने दोनों को किया अनफॉलो

यूजर्स ने की तारीफ

टोनी कक्कड़ के लेटेस्ट गाने 'लॉलीपॉप' को जहां लोगों ने ट्रोल किया था, वहीं अब उनके 'चार लोग' गाने की सब तारीफ कर रहे हैं. टोनी कक्कड़ ने 'चार लोग' को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. उनके इस गाने की पोस्ट पर कई लोग सिंगर की तारीफ करते हुए गाने को अच्छा बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'भाई आज से आपके लिए रिस्पेक्ट और बढ़ गई.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'आपके लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं, क्या शानदार बोल हैं.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'वाह क्या शानदार वापसी है.' 


Topics:

---विज्ञापन---