TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

क्या टॉम क्रूज की आने वाली फिल्म में शामिल होंगी अवनीत कौर? एक्ट्रेस ने प्रीमियर से शेयर कीं तस्वीरें

मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग की रिलीज से पहले, टॉम क्रूज के साथ अवनीत कौर की इंस्टाग्राम पोस्ट ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चाएं शुरू कर दी हैं।

अवनीत कौर एक यंग और टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं। उन्होंने हाल ही में ये इशारा किया है कि वो टॉम क्रूज की आने वाली फिल्म मिशन:इम्पॉसिबल-द फाइनल रेकनिंग में नजर आ सकती हैं। टॉम क्रूज एक अमेरिकी अभिनेता और फिल्म निर्माता हैं। उन्हें हॉलीवुड का आइकन भी माना जाता है। अवनीत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में बताया कि वो लंदन में फिल्म के प्रीमियर में शामिल हुईं और वहां की कुछ वीडियो और फोटोज भी शेयर कीं।

अवनीत ने किया पोस्ट

एक पोस्ट में अवनीत ने लिखा, "आज लंदन में @missionimpossible के प्रीमियर में।" उन्होंने टॉम क्रूज के साथ एक फोटो भी शेयर की और उन्हें “सबसे प्यारा और विनम्र इंसान” बताया। अवनीत ने लिखा, "जब भी मैं टॉम से मिली हूं, उन्होंने मुझे बहुत कुछ सिखाया है। उनके जैसे बनने के लिए शुक्रिया।" उन्होंने ये भी बताया कि जब वो अपनी ड्रेस की वजह से घास पर चलने में मुश्किल महसूस कर रही थीं, तो टॉम ने उनकी मदद की और वो उन्हें एक “सच्चा जेंटलमैन” मानती हैं। ये पहली बार नहीं है जब अवनीत ने टॉम क्रूज के साथ फोटो शेयर की है। इससे पहले भी उन्होंने एक पोस्ट में लिखा था, "अब भी यकीन नहीं होता! मुझे अगली Mission: Impossible फिल्म के सेट पर जाने का मौका मिला, जिसमें टॉम क्रूज लीड रोल में हैं। वहां जाकर शूटिंग देखना एक शानदार अनुभव था। टॉम जैसे असली स्टंट करते हैं, वो हमेशा सबके लिए एक मिसाल बन जाते हैं।" हालांकि अवनीत की पोस्ट्स से ऐसा लग रहा है कि वो Mission: Impossible का हिस्सा हो सकती हैं, लेकिन अब तक इसकी कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है। अगर ये सच हुआ, तो वो अनिल कपूर के बाद इस सीरीज में दिखने वाली दूसरी इंडियन एक्टर होंगी। अनिल कपूर 2011 में Mission: Impossible- Ghost Protocol में नजर आए थे। Mission: Impossible- Final Reckoning इस मशहूर एक्शन सीरीज का तीसरा और आखिरी पार्ट है, जो 23 मई 2025 को रिलीज होगा। टॉम क्रूज इसमें फिर से एथन हंट के रोल में दिखेंगे, और फैंस इस फाइनल पार्ट को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।

शुभमन गिल और विराट कोहली से जुड़ी चर्चा

इस बीच अवनीत कौर हाल ही में एक आईपीएल मैच में नजर आईं, जिससे उनके और क्रिकेटर शुभमन गिल के बीच अफेयर की अफवाहें फिर से चर्चा में आ गईं। इसके अलावा विराट कोहली ने भी उनकी एक इंस्टाग्राम फोटो को ‘लाइक’ किया, जिससे सोशल मीडिया पर काफी बातें होने लगीं। हालांकि विराट ने बाद में सफाई दी कि ये सिर्फ एक एल्गोरिदम की गलती थी। ये भी पढ़ें-आलोचनाओं के बावजूद ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर की ‘द रॉयल्स’ ने मारी बाजी, नेटफ्लिक्स पर टॉप 10 नॉन-इंग्लिश शोज में शामिल                        


Topics:

---विज्ञापन---