हिंदी सिनेमा में एक करोड़ रुपये चार्ज करने वाली पहली एक्ट्रेस कौन थीं? वसूलती थीं रजनीकांत से ज्यादा फीस
image credit: google
Actress Who Charged 1 Crore Fees First Time: भारतीय सिनेमा का इतिहास काफी पुराना है। इतने साल में इस इंडस्ट्री ने बहुत से बदलाव, सुधार और प्रगति देखी है। इस समय में सिनेमा लवर्स लोगों के लिए फिल्ममेकर्स भी कुछ न कुछ नया लेकर आ रहे हैं। फिल्मों को लेकर बीच में लोगों की दीवानगी काफी कम हो गई थी, लेकिन धीरे-धीरे यह बढ़ने लगी है। लोगों की दीवानगी बाहुबली, जवान, केजीएफ चैप्टर 2, आरआरआर या पठान सहित हालिया ब्लॉकबस्टर तक सीमित नहीं है। दर्शकों पर वैश्विक प्रभाव डालने का चलन बहुत पहले ही शुरू हो गया था। राज कपूर और अमिताभ बच्चन जैसे अभिनेताओं का पहले से ही वैश्विक प्रभाव रहा है। उस दौर में सितारे आज की तुलना में बहुत कम फीस लेते थे। तब एक्ट्रेस की फीस एक्टर्स की तुलना में कम हुआ करती थी, हालांकि यह दायरा तो कहीं न कहीं आज भी मौजूद है।
यह भी पढ़ें: ‘ऐसा सोचूं भी तो मर जाऊं..’, Kangana-Alia को लेकर ‘द वैक्सीन वॉर’ निर्देशन Vivek Agnihotri ने मारा डायलॉग
उस दौरा में करोड़ों में नहीं थी एक्ट्रेस की फीस
मौजूदा समय में एक्ट्रेस और एक्ट्रेसेस द्वारा ली जाने वाली हर फिल्म की फीस करोड़ों में है। लेकिन 90 के दशक में ऐसा नहीं था। तब अभिनेत्रियों की फीस करोड़ों में नहीं हुआ करती थी। उस दौर में अभिनेत्रियों को अपने लिए बहुत संघर्ष करना पड़ता था। अपने काम से लेकर फीस तक हर जगह सिर्फ संघर्ष ही संघर्ष था। लेकिन उस दौर में एक अभिनेत्री थी, जिसे सुपरस्टार कहा जाता था, साथ ही उन्होंने फिल्मों के लिए एक करोड़ रुपये फीस भी ली है। उस अभिनेत्री का नाम है श्रीदेवी।
सोलवा सावन थी श्रीदेवी की पहली फिल्म
सभी भारतीय अभिनेत्रियों में से श्रीदेवी ने अपनी शानदार एक्टिंग, डांस और सुंदरता से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग जगह बनाई है। बॉलीवुड के अलावा श्रीदेवी ने तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा सहित कई अन्य क्षेत्रीय सिने इंडस्ट्रीज में काम किया था। बता दें कि अपनी पहली फिल्म के लिए श्रीदेवी को सिर्फ 5000 रुपए मिले थे। उनकी पहली हिंदी फिल्म 1979 में आई थी, जिसका नाम सोलवा सावन था। हालांकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था।
श्रीदेवी को मिले एक करोड़
इसके बाद श्रीदेवी ने कई अन्य फिल्मों में काम किया और इसके बाद उनकी फिल्म आई जितेन्द्र के साथ हिम्मतवाला। यह फिल्म बड़े पर्दे पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई।
कई हिट फिल्मों के बाद श्रीदेवी पहली अभिनेत्री बनीं, जिन्हें एक फिल्म के लिए 1 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था। उस समय ऐसे बहुत कम अभिनेता थे, जिन्हें इतनी अधिक रकम मिलती थी और वे सभी मेल एक्टर्स थे। श्रीदेवी ने फिल्म इंडस्ट्री में लिंग आधारित ऐसी रूढ़िवादिता को खत्म करने का फैसला किया और यह रकम वसूल की।
रजनीकांत से ज्यादा मिलता था मेहनताना
फिल्म में श्रीदेवी के होने से निर्माताओं को यकीन था कि ये प्रोजेक्ट सुपरहिट होगा। इसके बाद कई लोग उन्हें फीस के रूप में 1 करोड़ रुपये देने पर सहमत हुए। बता दें कि मूंद्रा मुदिचू फिल्म के दौरान यह खबर आई थी कि श्रीदेवी को रजनीकांत से ज्यादा मेहनताना दिया जाता था।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.