Bollywood Actress: इन एक्ट्रेस ने रियल लाइफ में बिजनेस मैन संग लिए सात फेरे, आज जी रहीं हैं ऐसी जिंदगी
Bollywood Actress: बॉलीवुड (Bollywood) में अपने काम के दम पर शोहरत पा चुकी कुछ एक्ट्रेस ऐसी हैं जिन्होंने अपने जीवनसाथी के रूप में किसी एक्टर को नहीं बल्कि बिजनेस मैन को चुना और आज एक शानदार जिंदगी जी रही हैं। दरअसल शोहरत और पैसा ही जिंदगी चलाने के लिए काफी नहीं होता है, लाइफ में शादी का भी बड़ा महत्व होता है।
ऐसे में जरूरी है कि आप जिस इंसान से शादी करे वो आपको प्यार करने वाला हो और आपकी इज्जत करने वाला हो। आज के आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपने लाइफ पार्टनर के रूप में बिजनेस मैन को चुना। आइए जानते हैं उन एक्ट्रेस के बारे में।
शिल्पा शेट्टी- राज कुंद्रा
शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हैं। यूं तो उनके कई दीवाने रहे हैं लेकिन एक्ट्रेस ने सबको नजरअंदाज कर बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी कर अपनी गृहस्थी बसा ली। इन दोनों की शादी 22 नवंबर 2009 में हुई थी और अब दोनों दो बच्चों के पेरेंट्स हैं और अपनी खुशहाल जिंदगी को इंजॉय कर रहे हैं।
आपको बता दें कि, राज ग्रुप को डेवलपर्स टीएमटी ग्लोबल जैसे कई सफल बिजनेस के मालिक हैं और उसके साथ ही वो और शिल्पा की आईपीएल टीम, भी है।
असीन - राहुल शर्मा
बॉलीवुड के साथ साउथ की फिल्मों में अपनी एक्टिंग का परचम लहराने वाली एक्ट्रेस असीन के चाहने वालों की कमी नहीं है। इन्होंने अपने जीवनसाथी के रूप में फेमस बिजनेसमैन माइक्रोमैक्स के सह-संस्थापक राहुल शर्मा को चुना। दोनों की शादी 19 जनवरी साल 2016 में हुई थी।
आपको बता दें कि राहुल को लग्जरी गाड़ियों का बड़ा शौक है साथ ही वो एक बड़े फ्रॉम हाउस के मालिक भी हैं। अब दोनों एक प्यारी सी बेटी के मात-पिता बन चुके हैं। उनकी बेटी का अक्टूबर 2017 में हुआ था।
सोनम कपूर- आनंद आहूजा
अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर ने फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग का परिचय देने के बाद 8 मई साल 2018 में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आनंद आहुजा से शादी कर अपनी शादीशुदा जिंदगी में बिजी हो गईं।
आपको बता दें कि आनंद आहूजा एक सफल बिजनेसमैन हैं। अब आनंद और सोनम का एक प्यारा सा बेटा वायू है जो बहुत क्यूट है।
ईशा देओल-भरत तख्तानी
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने भी बॉलीवुड में काम कर अपने हुनर का सिक्का जमाया। बात उनकी मैरिड लाइफ की करें तो उन्होंने अपने बचपन के दोस्त भरत तख्तानी से साल 2012 में शादी कर ली थी।
आपको पता हो कि भरत एक डायमंड बिजनेसमैन हैं और आर जी बैंग्ल प्रा. लिमिटेड नाम की कंपनी के मालिक हैं जो हीरों का कारोबार करती हैं। अब ये दोनों दो बेटियों के माता-पिता हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.