Bollywood actress With cricketer: बॉलीवुड की इन हसीनाओं ने क्रिकेटर्स को चुना अपना जीवन साथी
Bollywood actress Weds with cricketer: शादी वो रिश्ता है जो दो लोगों के एक रिश्ते के बंधन में बांध देता है। हर कोई चाहता है कि उसका लाइफ पार्टनर सबसे अच्छा हो और उसकी केयर करता हो। अगर हम बात बॉलीवुड की हसीनाओं की करें तो कुछ एक्ट्रेस ऐसी भी हैं जिन्होंने अपने जीवनसाथी के रूप में क्रिकेटर्स संग सात फेरे लिए और अपने इस फैसले पर उन्हें कोई पछतावा भी नहीं है। आप भी जानना चाहते हैं कि वो कौन सी एक्ट्रेस हैं तो हम आपको सब कुछ विस्तार से बताते हैं।
अनुष्का शर्मा - विराट कोहली Bollywood actress with cricketer
बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल अनुष्का शर्मा ने अपने जीवन साथी के रूप में क्रिकेट जगत के चमकते सितारे विराट कोहली को चुना और उनसे शादी कर अपना घर बसा लिया। दोनों की जोड़ी बेहद सुंदर लगती है, जो साथ में बेहद खुश हैं। अब दोनों एक प्यारी सी बेटी के पेरेंट्स भी बन गए हैं।
हेजल कीच-युवराज सिंह
जानी मानी एक्ट्रेस हेजल कीच किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। इन्होंने भी क्रिकेट में अपना परचम लहराने वाले युवराज सिंह से शादी की। हालांकि हेजल फिल्मों में कुछ खास नहीं कर सकीं लेकिन फिर भी उनकी फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त हैं। बता दें कि दोनों की शादी पारंपरिक सिख रीति-रिवाज के हिसाब से हुई।
सागरिका घाटगे-जहीर खान Bollywood actress with cricketer
मशहूर फिल्म 'चक दे इंडिया' में अपने काम से.सभी के दिलों में राज करने वाली एक्ट्रेस सागरिका घटगे को कौन नहीं जानता। उनकी शानदार एक्टिंग की सभी तारीफ करते हैं। सागरिका ने भी बॉलीवुड के बाहर जाकर यानी भारतीय क्रिकेटर जहीर खान से शादी की। दोनों साथ में बहुत अच्छे लगते हैं और आज खुशी से अपनी लाइफ को इंजॉय कर रहे हैं। बता दें कि दोनों ने मुंबई की कोर्ट में गुपचुप तरीके से शादी कीं।
गीता बसरा-हरभजन सिंह
एक्ट्रेस गीता बसरा ने भी अपने जीवनसाथी के रूप में क्रिकेटर हरभजन सिंह को चुना। गीता बसरा ने बॉलीवुड के अलावा कई पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है। दोनों अब एक अच्छे पेरेंट्स बन चुके हैं जो अब बहुत खुश हैं।
संगीता बिजलानी-मोहम्मद अजहरुद्दीन
क्रिकेटर अजहरुद्दीन से शादी कर अपना घर बसा लिया। आपको पता हो कि अजहरुद्दीन पहले से शादीशुदा थे और अपनी पहली पत्नी नौरीन से तलाक लेकर उन्होंने संगीता से शादी कर ली। लेकिन इन दोनों का रिश्ता भी लंबे समय तक नहीं चला और दोनों की राहें अलग हो गई।
शर्मिला टैगोर-मंसूर अली खान पटौदी
अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान नवाब मंसूर अली खान पटौदी से शादी की। इन दोनों की शादी से उनके परिवार वाले खुश नहीं थे, लेकिन फिर भी दोनों ने अपने रिश्ते को बहुत अच्छे से निभाया। आपको पता ही होगा कि सैफ, सोहा, सबा अली खान यह तीनों भाई-बहन इन्हीं की औलाद है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.