The Raja Saab Day 2 Box Office Collection: साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'द राजा साब' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग की, लेकिन फिल्म की कमाई दूसरी दिन ही धड़ाम हो गई. इस फिल्म ने जहां पहले दिन 50 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया, तो वहीं दूसरे दिन फिल्म पहले दिन के मुकाबले आधी भी कमाई नहीं कर पाई. आइए जानते हैं कि 'द राजा साब' ने दूसरे दिन कितना कलेक्शन किया है?
'द राजा साब' की दूसरे दिन की कमाई
प्रभास की फिल्म 'द राजा साब' की दूसरे दिन की कमाई की बात करें तो Sacnilk.com के अनुसार, इस फिल्म ने दूसरे दिन 21.02 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. हालांकि, अभी ये इस फिल्म के शुरुआती और अनुमानित आंकड़े हैं और इनमें बदलाव हो सकता है, लेकिन पहले दिन के हिसाब से फिल्म की दूसरे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े बेहद खराब हैं.
---विज्ञापन---
फिल्म के शुरुआती आंकड़े
गौरतलब है कि अभी फिल्म के शुरुआती आंकड़े हैं और 10 बजे के बाद फिल्म के कलेक्शन की रिपोर्ट आएगी, जिसमें पता लगेगा कि इस फिल्म ने अनुमानित दूसरे दिन कितनी कमाई की है? इसी के साथ अगर फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने दो दिन में भारत में 83.92 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है.
---विज्ञापन---
पहले दिन ही 100 करोड़ के आंकड़े को छुआ
प्रभास की इस फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इसने पहले दिन ही 100 करोड़ के आंकड़े को छू लिया, जो किसी भी फिल्म के लिए बड़ी बात है, लेकिन इसकी दूसरे दिन की भारतीय कमाई निराश कर रही है. हालांकि, देखने वाली होगी कि फिल्म की दूसरे दिन की टोटल कमाई कितनी होती है?
पहले दिन की भारतीय कमाई
प्रभास की इस फिल्म को लोगों ने पहले दिन टिकट खिड़की पर बेहद प्यार दिया और जमकर कलेक्शन किया. इस फिल्म की पहले दिन की कमाई की बात करें तो इसने अपने ओपनिंग डे पर 53.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, जो इसकी दूसरे दिन की कमाई से कहीं ज्यादा है.
यह भी पढ़ें- साउथ की वो एक्ट्रेस, जिसने बॉलीवुड हसीनाओं को दी टक्कर, फिर अमिताभ बच्चन की हीरोइन बनी हुई थीं पॉपुलर