The Raja Saab Day 5 Box Office Collection: पॉपुलर एक्टर प्रभास की फिल्म 'द राजा साब' की कमाई बॉक्स ऑफिस पर लगातार गिरती जा रही है, लेकिन फिल्म भी ये फिल्म जल्द ही 200 करोड़ क्लब में एंट्री मारने के लिए तैयार है. अब आप भी सोच रहे होंगे कि जब फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिल रही है, तो फिर कैसे ये फिल्म 200 करोड़ क्लब में शामिल होने के लिए तैयार है? तो आइए जानते हैं इसके बारे में…
फिल्म का 5वें दिन का कलेक्शन
फिल्म 'द राजा साब' की अगर पांचवें दिन की कमाई की बात करें तो sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पांचवें दिन 4.85 करोड़ रुपये की कमाई है. हालांकि, ये अभी शुरुआती और अनुमानित आंकड़े हैं और इनमें बदलाव हो सकता है, लेकिन फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है.
---विज्ञापन---
200 करोड़ क्लब में शामिल होने को तैयार
इसी के साथ अगर इस फिल्म की टोटल कमाई की बात करें तो इसने सिर्फ पांच दिन में भारत में 119.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. इसी के साथ अब अगर इसके 200 करोड़ क्लब में शामिल होने की बात करें तो इस फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 188.4 करोड़ रुपये हो गया है और ये जल्द ही 200 करोड़ क्लब में शामिल होने के लिए तैयार है.
---विज्ञापन---
'द राजा साब' की बीते चार दिन की इंडियन कमाई
इसके अलावा अगर फिल्म 'द राजा साब' की बीते चार दिन की इंडियन कमाई पर गौर करें तो इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन यानी ओपनिंग डे पर 53.75 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 26 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 19.1 करोड़ रुपये और चौथे दिन 6.6 करोड़ रुपये का कारोबार किया है.
संक्रांति हॉलिडे पर बढ़ सकता है कलेक्शन
फिल्म के ओपनिंग डे के मुकाबले इसके कलेक्शन में लगातार भारी गिरावट आई है. हालांकि, अब मकर संक्रांति हॉलिडे से मेकर्स को फिल्म के अच्छे कलेक्शन की उम्मीद है. देखने वाली बात होगी कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी रिलीज के 6वें दिन यानी मकर संक्रांति हॉलिडे पर कितनी कमाई करती है.
यह भी पढ़ें- Nupur Sanon-Stebin Ben की शादी का ग्रैंड रिसेप्शन, वायरल हुए वीडियो